featured देश

नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 4239 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे

नितिन नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 4239 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग, शिपिंग, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी अगलने वाले 10 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चरोदा स्थित दशहरा मैदान में 4239 करोड़ रुपये मूल्‍य की राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे। यह सौगात वह राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री डॉ.रमन सिंह इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करेंगे।

इसे भी पढ़ेःलंदन पहुंचे गडकरी, शहरी परिवहन पर मिलकर काम करेंगे भारत-ब्रिटेन

नितिन नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 4239 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे
नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 4239 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे

हिमपात के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद

मंत्री एनएच-53 पर रायपुर-दुर्ग बाईपास की आधारशिला रखेंगे

आपको बता दें कि मंत्री एनएच-53 पर रायपुर-दुर्ग बाईपास की आधारशिला रखेंगे। इस बाईपास की लंबाई 92 किलोमीटर है और इसकी कुल लागत 2281 करोड़ रुपये है। इसमें 349 करोड़ रुपये की लगात से चार ऊपरी पुल बनाए जाएंगे। गडकरी एनएच-53 पर स्थित 150 किलोमीटर लंबी आरांग-सराईपाली राजमार्ग “लागत 1472 करोड़ रुपये’’ तथा 27 किलोमीटर लंबी रायपुर-दुर्ग रोड ‘लागत 48 करोड़ रुपये’ को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

इसे भाी पढ़ेः  भूस्खलन के चलते हिमाचल प्रदेश के पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर हुआ बड़ा हादसा

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

नीतीश सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, 50 साल से अधिक उम्र वालों की जा सकती है नौकरी

Aman Sharma

निकाय चुनाव: प्रदेश के 26 जिलों में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरु

Rani Naqvi

आज एनआईए करेगी गिलानी के बेटों से पूछताछ

Pradeep sharma