featured दुनिया देश

आज एनआईए करेगी गिलानी के बेटों से पूछताछ

nia, terror funding case, gilani son, pakistan, jk, police

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए लगातार अलगाववादी नेताओं पर अपना शिकंजा कसने में लगी हुई है। एनआईए की कार्रवाई में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे भी नहीं बच पा रहे हैं। इसी कडी में मंगलवार को एनआईए अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे से पूछताछ करने वाली है। एनआईए गिलानी के दोनों बेटे नईम और नसीम से पूछताछ करने वाली है जोकि अभी दिल्ली में ही मौजूद हैं। पहले भी वह एनआईए के सामने पेश हो चुके हैं।

nia, terror funding case, gilani son, pakistan, jk, police
gilani

एनआईए पिछले काफी दिनों से अलगाववादी नेताओं पर अपना जोर आजमा रही है। जिसके चलते छोटे से लेकर बड़े अलगाववादी नेताओं पर संकट के बादल छाए हुए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार एनआईए की पूछताछ में हवाला के जरिए टेटर फंडिंग तथा पत्थरबाजों की किस तरह से मदद पहुंचाई जाती है, यह सब कुछ पूछा जा सकता है। एनआईए ने अलगाववादियों के कई आवासों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में अलगाववादियों को सीमा पास आतंकियों को मदद मुहैया कराने को लेकर काफी बड़ा खुलासा हुआ था।

एनआईए की छापेमारी में गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश और उसके साथी आयाज अकबर पर हुई छापेमारी के बाद एनआईए को उनके घर तथा ऑफिस के आतंकी जाकिर मूसा की तस्वीर भी बरामद हुई थी। गिलानी के करीबी अयाज अकबर के घर हुई छापेमारी के बाद एनआईए को एक चिट्ठी मिली थी। जिसमें गिलानी के कारनामों का पता लगा था। आपको बता दें कि जाकिर मूसा का अभी कुछ दिनों पहले एक ऑडियो टेप भी सामने आया था। जिसमें उसने अंसार गजवत उल हिंद नामक आतंकी संगठन बनाने की कोशिश की थी।

Related posts

यूपी के सभी विभागों में रिक्‍त पदों पर नियुक्ति को लेकर सीएम योगी का अहम निर्देश    

Shailendra Singh

Delhi: #लॉकडाउन के ऐलान के बाद पलायन की तस्वीरें, देखें CM केजरीवाल की अपील

Saurabh

JD(S) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा तुमकुमर सीट से लड़ेंगे चुनाव

bharatkhabar