featured राजस्थान राज्य

राजस्थानः राष्ट्रीय पोषण अभियान की बैठक जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संम्पन्न हुई

वसुंधरा राजे राजस्थानः राष्ट्रीय पोषण अभियान की बैठक जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संम्पन्न हुई

राजस्थानःराष्ट्रीय पोषण अभियान के संबंध में गुरूवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ‘तृतीय’ अरविन्द सारस्वत ने अभियान को सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।अरविन्द सारस्वत ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर अभियान के तहत गतिविधियों के संचालन के लिए कार्य योजना के अनुसार कार्य करे।

 

राजस्थानः राष्ट्रीय पोषण अभियान की बैठक जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संम्पन्न हुई
राजस्थानः राष्ट्रीय पोषण अभियान की बैठक जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में संम्पन्न हुई

 

बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में ब्रजेश ठाकुर पर नकेल कसने की कवायद सफल नहीं

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक जयश्री ठागरिया ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सितम्बर माहीने को पोषण अभियान के लिए समर्पित किया गया है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर को उपर उठाने के साथ ही बाल विकास परियोजाओं में कार्यरत कार्यकर्ताओं के कौशल को बढ़ाने के लिए गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

आपको बता दें कि सितम्बर के पहले सप्ताह में ब्लॉक स्तर, दूसरे सप्ताह में जिला, तीसरे में राज्य स्तर एवं इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम होंगे। गौरतलब है कि बैठक में जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुन्तल विश्नोई एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक चन्द्रशेखर चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बजट के इन 5 मास्टरमाइंड लोगों ने की निर्मला सीतारमण की देश 2020 का बजट बनाने में मदद

Rani Naqvi

द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के अंग के रूप में भारत और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों की 7वीं बैठक.

mahesh yadav

REET Paper Leak : एसडीएम, डीएसपी सहित 20 अधिकारी निलंबित

Neetu Rajbhar