उत्तराखंड राज्य

वर्ल्ड मेंसुरेशन डे पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग करेगा बड़ा आयोजन

01 34 वर्ल्ड मेंसुरेशन डे पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग करेगा बड़ा आयोजन

देहरादून। देहरादून की प्रमुख सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास पुष्टाहार राधा रितूड़ी ने देहरादून में सेनेटरी नैपकिन को लेकर चलाई गई मुहीम को लेकर कहा कि राज्य में महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन की सुविधा पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से थानों और इंटर कॉलेजों में कार्यक्रम होगा और इसके अलावा हर जिले में भी अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।

01 34 वर्ल्ड मेंसुरेशन डे पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग करेगा बड़ा आयोजन

साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक कोशिश है जो वर्ल्ड मेंसुरेशन डे के माध्यम से सभी को ये संदेश जाए खास कर पुरूषों को क्यों कि पुरूषो को भी इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभा जगह सेनेटरी नैपकिन सस्ती कीमतों पर उपलब्ध रहे। जिससे सभी महिलाएं और बालिाएं उसको खरीद सके। इसके लिए हम हर जिले में कुछ ग्रुप तैयार कर रहे हैं जो सस्ती कीमतों पर सेनेटरी नैपकिन बनाएंगे और उसके बाद फिर हम उसको आंगन वाड़ी केंद्रों के माध्यम से उनको वितरण कराएंगे।

Related posts

रूद्रपुर-गौरीकांड हाईवे विद्याधाम पांचवे दिन भी बंद, बारिश का दौर जारी

Rani Naqvi

हिमाचल में बर्फबारी के चलते टूटा कई इलाकों से संपर्क, जनजीवन प्रभावित

Rani Naqvi

नकली एंटी करप्शन ऑफिसर को जमकर धुना, चप्पलों से की गई धुनाई

bharatkhabar