featured देश राज्य

अहमदाबाद के ओढव इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत

अहमदाबाद के ओढव इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत

नई दिल्ली: अहमदाबाद के ओढव इलाके में बीती रात तीन मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना के बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। NDRF की टीम ने अब तक पांच लोगों को बचा लिया है, जबकि मलबे में कुछ औऱ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

ahmeda अहमदाबाद के ओढव इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत

 

ये भी पढें:

दिल्ली: जल्द ही बदल सकता है रामलीला मैदान का नाम, अटल के नाम पर रखने का प्रस्ताव
राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस 8 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली में करेगी प्रदर्शन

बता दें NDRF की पांच टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं, रात में वडोदरा से एक और टीम अहमदाबाद बुलाई गई है। इस घटना को लेकर यह बात सामने आई है कि बिल्डिंग जर्जर हालत में थी, इसे खाली करने का नोटिस भी अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दिया था।

 

वहीं हादसे को लेकर गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि, ”म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, राज्य सरकार, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात की गई हैं और यहां बचाव कार्य के लिए जरूरी मशीनरी को भी तुरंत तैनात किया जाएगा।”

 

इसके साथ ही एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्ट ने बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे और इन्हें नोटिस देकर खाली कराया गया था। इस बात की जांच कराई जाएगी कि ये लोग दोबारा इमारत में कैसे घुसे? रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाल रहे NDRF के इंचार्ज ने बताया कि जब तक पूरा मलबा नहीं हटाया जाता तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

 

ये भी पढें:

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला,फ्री में मिलेगा प्रवेश
दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शरीक होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा

 

By: Ritu Raj

Related posts

उत्तराखंड: 24 घंटे में सामने आए 2991 नए संक्रमित, 53 लोगों की मौत

pratiyush chaubey

स्वास्थ्य मंत्री ने की मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान की समीक्षा

Rani Naqvi

हावड़ा रोड शो में योगी ने बोला हमला, ममता राज में बंगाल बनी अराजकता की धरती

Aditya Mishra