featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: 24 घंटे में सामने आए 2991 नए संक्रमित, 53 लोगों की मौत

corona 4 उत्तराखंड: 24 घंटे में सामने आए 2991 नए संक्रमित, 53 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से नए मामलों की तुलना में ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 2,991 नए मामले सामने आए, जबकि 53 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में 45,520 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में सही होने वालों का आंकड़ा 4,854 है। जिसके बाद कोरोना के कुल केस 3,21,337 पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। बात सक्रिय मामलों की संख्या की करें तो वो 45,520 पहुंच गई है। वहीं अबतक कोरोना से 2,66,182 लोग ठीक हो चुके हैं।

सुधर रहा रिकवरी रेट, राज्य के हाल

उत्तराखंड में रिकवरी परसेंटेज में लगातार सुधार हो रहा है। हाल में उत्तराखंड का रिकवरी परसेंटेज 82.84 पहुंच चुका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से 815, देहरादून जिले से 414, नैनीताल से 370, हरिद्वार जिले से 283, टिहरी गढ़वाल से 196, पौड़ी गढ़वाल से 194, चमोली जिले से 175, अल्मोड़ा जिले से 149, पिथौरागढ़ से 122, रुद्रप्रयाग से 98, उत्तरकाशी जिले से 79, बागेश्वर जिले से 68 और चंपावत जिले से 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Related posts

यूपी विस चुनावः ईवीएम में कैद हुई 535 प्रत्याशियों की किस्मत

kumari ashu

विवादों में घिरे दिग्विजय सिंह का राजनाथ पर पलटवार

bharatkhabar

गाजियाबादः तालिबानियों के चंगुल से निकलकर भारत पहुंची अफगानी महिला ने बताई बर्बरता की दास्तां

Shailendra Singh