September 30, 2023 5:53 pm
featured देश मनोरंजन

इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है: ऋचा के ट्वीट पर अनुपम खेर

richa anupam इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है: ऋचा के ट्वीट पर अनुपम खेर

गलवान घाटी को लेकर एक ट्वीट करना बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा को भारी पड़ रहा है। पहले तो सोशल मीडिया पर ऋचा को ट्रॉल किया गया तो अब अभिनेता अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम खेर ने रिचा के इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अनुपम खेर ने ऋचा की हरकत को शर्मनाक बताया है।

यह भी पढ़ें:- अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, प्रशासन को कोई सुध नहीं

अनुपम खेर का रिएक्शन

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है’। अब अनुपम खेर की इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए लिख रहे हैं कि हमें आप पर गर्व है।

अक्षय कुमार ने ये कहा था

ऋचा चड्ढा इस पूरे मामले में माफी तक मांग चुकी हैं। लेकिन इस पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस पर अक्षय कुमार ने ट्विटर का सहारा लिया था और लिखा था कि वह ऋचा के ट्वीट को देखकर ‘आहत’ हैं। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था कि कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।

ये है मामला?

ये पूरा मामला सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी के बयान के बाद शुरू हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेन (पीओके) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है। इस पर ऋचा ने लिखा था कि ‘गलवान नमस्ते कह रहा है’। बस फिर क्या था लोगों की भावनाएं आहत हो गईं और एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।

Related posts

रामदेव सरकार के होममेड अर्थशास्त्री : राहुल गांधी

kumari ashu

सहरी छोड़ आतंकियों को मारने के लिए 300 किलोमीटर दूर कैंप पहुंचे थे इकबाल

Rani Naqvi

इस्तीफे के बाद लालू ने दिया मायावती को राज्यसभा भेजने का ऑफर

Rani Naqvi