Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

UP: ताजमहल सहित 141 स्मारक 31 मई तक बंद, जान लीजिए वजह

UP: ताजमहल सहित 141 स्मारक 31 मई तक बंद, जान लीजिए वजह

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे काफी कम हो रही है। इसी बीच सरकार ने प्रदेश के सभी 141 स्‍मारकों को 31 मई तक बंद करने का निर्णय लिया है।

दरअलस, भारतीय पुरातत्व विभाग के आदेश के अनुसार, कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर के सभी पर्यटन स्थलों को 31 मई तक बंद रखा जाएगा। बता दें कि देश में 3,693 स्मारक के अलावा 50 संग्रहालय हैं।

यूपी के सभी पर्यटन स्‍थल बंद

इसी आदेश के अनुसार, यूपी में ताजमहल सहित 141 पर्यटन स्थलों को 31 मई तक बंद कर दिया गया है। वैसे पिछले साल भी कोरोना के चलते पुरातत्व विभाग ने यूपी सहित देशभर की सभी इमारतें बंद कर दी थीं। हालांकि, कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद इन्‍हें 2020 के अंत के कुछ महीनों में खोला गया था।

आपको बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लागातार कमी आ रही है। सोमवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 9391 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 285 संक्रमितों की मौत हुई है।

Related posts

बिहार में 9वीं की छात्रा को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत

Pradeep sharma

कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन, पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Vijay Shrer

‘शब्दकोख’ के मंच से महिला सम्मान की उठी आवाज, ओपन माइक का हुआ आयोजन

Aditya Mishra