featured देश यूपी राज्य

शाहजहांपुर में राखी बेच रही युवती को पीटने के बाद उपद्रव, 300 के खिलाफ मामला दर्ज

शाहजहांपुर में राखी बेच रही युवती को पीटने के बाद उपद्रव, 300 के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुद्वारे के सामने राखी बेच रही एक युवती को कथित रूप से पीटने के बाद उपद्रव हो गया है। इस मामले में 300 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण वनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है। हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

shah शाहजहांपुर में राखी बेच रही युवती को पीटने के बाद उपद्रव, 300 के खिलाफ मामला दर्ज

 

 

ये भी पढें:

उत्तर प्रदेशः युवक ने किया जबरन महिला से रेप,महिला को ताला बंद कर हो गया फरार
उत्तर प्रदेश: बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर बढा विवाद,दो समुदाय के लोग आमने-सामने

मौके पर डीएम, एसपी, एसपी ग्रामीण एसडीएम सहित कई सीओ, दो कंपनी पीएसी, आरपीएफ और एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात किया गया है। पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में भी ले लिया है। डीएम और एसपी ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को शान्ति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

 

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि शनिवार को बंडा स्थित गुरुद्वारे के सामने गेट पर प्रियंका नामक किशोरी राखी बेच रही थी। चौकीदार के लड़की को वहां से हटने के लिए कहने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस पर चौकीदार ने प्रियंका को डंडा मार दिया जिससे उसके पैर में चोट लग गयी।

 

उन्होंने बताया कि जब यह जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो उन्होंने लोगों के साथ धर्मस्थल का घेराव कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची मगर उपद्रवियों ने उन्हें भी खदेड़ दिया और पथराव किया।

 

ये भी पढें:

राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस 8 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली में करेगी प्रदर्शन
उत्तर प्रदेशः रेप का मुकदमा वापस न लेने पर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया 

 

By: Ritu Raj

Related posts

HC ने पैनल गठित कर पुलिस में तनाव को कम करने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया

Trinath Mishra

Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा सड़क हादसा, 25 लोगों की मौत

Rahul

राजनाथ सिंह ने मैक्रॉन से मुलाकात कर भारत-फ्रांस के रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की

Trinath Mishra