featured देश राज्य

शिवपाल यादव का बड़ा बयान,कहा-मुझे पार्टी में कोई जिम्मेदार पद नहीं दिया गया

शिवपाल यादव का बड़ा बयान,कहा-मुझे पार्टी में कोई जिम्मेदार पद नहीं दिया गया

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने पार्टी में अपनी उपेक्षा का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में कोई जिम्मेदार पद नहीं दिया गया है और डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मैं इंतजार ही कर रहा हूं। अब कोई दूसरा रास्ता खोजना पड़ेगा। इस बयान से साफ है कि एसपी में चाचा-भतीजे यानी अखिलेश और शिवपाल के बीच सबकुछ सही होने के कोई आसार नहीं हैं।

 

shivpal शिवपाल यादव का बड़ा बयान,कहा-मुझे पार्टी में कोई जिम्मेदार पद नहीं दिया गया

 

ये भी पढें:

दिल्ली: जल्द ही बदल सकता है रामलीला मैदान का नाम, अटल के नाम पर रखने का प्रस्ताव
राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस 8 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली में करेगी प्रदर्शन

शिवपाल यादव ने जब ये कहा कि मुझे पार्टी में ज़िम्मेदारी नहीं मिल रही है, इंतजार करते करते डेढ़ साल हो चुका है। उसके साथ ही ये भी कहा कि आखिर कितनी उपेक्षा बर्दाश्त की जाये, सहने की भी सीमा होती है। फिर भी मैं चाहता हूँ कि सब मिल कर लड़ें।

 

कल समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भी बड़ा बयान दिया था जिससे उनका दर्द सामने आया था। मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि ‘आज हमारा कोई सम्मान नहीं करता है। शायद मेरे मरने के बाद मेरा सम्मान हो। लोहिया जी भी यही कहते थे कि इस देश में जिंदा रहते हुए कोई सम्मान नहीं करता है।’ इस पर उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने कहा था कि ‘मैं तो उनका पूरा सम्मान करता हूं लेकिन जो नहीं करते उन्हें मुलायम सिंह यादव का सम्मान करना चाहिए।’ बता दें कि कुछ समय पहले तक राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा थी कि शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

ये भी पढें:

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला,फ्री में मिलेगा प्रवेश
दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शरीक होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा

 

By: Ritu Raj

Related posts

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान धोनी की निगाहें कुछ नए रिकॉर्ड पर

Rani Naqvi

गंगा यमुना के संगम जितना ही पवित्र है काशी और तमिलनाडु का संगम : पीएम मोदी

Nitin Gupta

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दिखाई आंख, कहा-हमें कम आंकने की गलती न करें

Breaking News