featured देश राज्य

राहुल ने पत्र लिखकर पीएम से किया अनुरोध, केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें

rahul and modi 1 राहुल ने पत्र लिखकर पीएम से किया अनुरोध, केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर आज अनुरोध किया कि केरल में मूसलाधार बरसात, बाढ़ और भूस्खलन के कारण जानमाल के व्यापक नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार को केन्द्र की ओर से हरसंभव सहयोग मुहैया कराएं।

rahul and modi 1 राहुल ने पत्र लिखकर पीएम से किया अनुरोध, केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें

राहुल ने लिखा पत्र

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि केरल में मूसलाधार बारिश तथा बड़े पैमाने पर बाढ़ और भूस्खलन के कारण पूरे राज्य में बड़ी तबाही हुई है। गत माह 150 लोग मारे गए जिनमें 25 लोग एक ही घटना में मारे गए हैं। इडुक्की, वायनाड, कोट्टायम, अलपुझा, एर्नाकुलम और कोझिकोड में बहुत नुकसान हुआ है।

केरल में बारिश ने मचाई है तबाही

उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार को मजबूरन 24 बांधों के फाटक खोलने पड़े हैं जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। राज्य के मछुआरे ऊखी चक्रवात से अभी तक नहीं उबर पाये हैं। राज्य में सड़कें और बिजली की लाइनें बुरी तरह से प्रभावित हुईं हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों से बारिश ने केरल सहित पूरे उत्तर भारत में तबाही मचा रखी है।

 हरसंभव सहयोग की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि संकट से जूझ रहे केरल को केन्द्र की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार को पर्याप्त धन मुहैया कराए जिससे राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्य तेजी से किये जा सकें। अब देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र सरकार मदद करती है कि नहीं।

ये भी पढ़ें –

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर,जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

Rahul

अभिभावकों के लिए बड़ी राहत, नहीं बढ़ेगी स्कूल फीस

Aditya Mishra

Maharashtra Curfew: लॉकडाउन की ओर बढ़ता महाराष्ट्र, 15 दिन का लगा कोरोना कर्फ्यू

Saurabh