featured देश

गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

rain गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है। बाड़मेर और जालोर में आज रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

यह भी पढ़े

मणिपुर : भीड़ ने विदेश राज्य मंत्री का जलाया घर, सिंह बोले में हमले से हैरान

 

 

जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है। इधर, जैसलमेर में भी आंधी-बारिश जारी है। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं।

तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 200 MM यानी 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को एक्टिव रहेगा।

Floods risk in Uttarakhand due to heavy rains, damaged all highways

बाड़मेर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि अगले 36 घंटे जिले के लिए अहम हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इधर, जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवारों के 450 लोगों को शिफ्ट किया गया है। नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी और मध्य भाग में तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 17 से 19 जून को हाेने वाले स्टेट ओपन के एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं। रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो दिन नहीं चलाने का फैसला किया है।

 

Related posts

यूपी के कानपुर में दरोगा की हत्या का सनसनीखेज मामला, शरीर पर मिले चाकू के घाव

Rani Naqvi

UP News: पीएम मोदी ने चौरी-चौरा पर जारी किया डाक टिकट, बोले- आग थाने में नहीं, जन-जन के मन में लगी थी

Pradeep Tiwari

प्रकाश सिंह बादल को दी गयी अंतिम विदाई, पैतृक गांव से निकाली गयी शव यात्रा

Rahul