featured देश राजस्थान राज्य

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर,जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर,जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर जाएंगे। राज्यस्थान में पार्टी के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरूआत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी रामलीला मैदान में राज्यभर से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकताओं को संबोधित करेंगे।  गांधी जयपुर एयरपोर्ट से रामलीला मैदान तक एक विशेष बस से पहुंचेंगे। राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी आगामी दिनों में कई रैलियों को संबोधित करेंगे।

 

rahul gandhi कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर,जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

 

ये भी पढें:

दिल्ली के गोल मार्केट स्थित एक स्कूल में 6 साल की मासूम से रेप, आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में करेंगे रैली,ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां

 

 

राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान को शुरू करेंगे

 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान को शुरू करने के लिये आ रहे हैं। वह पार्टी के कार्यकताओं को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का संदेश देंगे और उन्हें बतायेंगे कि अगले तीन महीने किस तरह से चुनावी अभियान को चलाया जायेगा। बता दें कि जयपुर परंपरागत रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी का गढ़ रहा है। राहुल का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चालीस दिन की ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ पर हैं और अपनी जनसभाओं में वह कांग्रेस अध्यक्ष पर लगातार निशाना साध रही हैं।

 

वहीं पायलट के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद गांधी पहली बार प्रदेश यात्रा पर आ रहे है और यह वही शहर है जहां से उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था। इस कारण से कांग्रेस के लिये जयपुर एक महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि गांधी बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले स्थान से कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। पायलट ने कहा, बीजेपी हमेशा दावा करती है कि जयपुर ऐसा शहर रहा है जहां पार्टी मजबूत रही है, कल हम इस दावे को झूठा साबित कर देंगे। बीजेपी पहले से ही बेचैन है और इसी के चलते आरोप और भ्रामक बयानबाजी कर रही है जो उनकी चिंता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हर जिले के पार्टी प्रतिनिधि रामलीला मैदान में राहुल गांधी की बैठक में भाग लेंगे।

 

 

ये भी पढें:

दिल्ली के मोती नगर इलाके में कार में तोड़फोड़ करने वाला कांवड़िया गिरफ्तार
 स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम,15 अगस्त को पीएम मोदी की रक्षा करेंगी महिला कमांडो

 

By: Ritu Raj

Related posts

नेपाल भारत के साथ करता रहा विवाद, उधर चीन ने किया ऐसा काम लेने के पड़े देने

Rani Naqvi

कोटा में फंसे यूपी के 7000 से अधिक छात्र-छात्राओं को योगी सरकार ला रही घर वापस, अखिलेश ने उठाए सवाल

Rani Naqvi

2 दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय में नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई

bharatkhabar