featured देश

एनआरसी मुद्दे पर बोले रामदेव,कहा-अब और घुसपैठिये को भारत में जगह दी गई तो देश में 10 और कश्मीर तैयार हो जाएगा

बाबा रामदेव

नई दिल्ली:योगगुरु बाबा रामदेव ने असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर कहा है कि अब और घुसपैठिये को भारत में जगह दी गई तो देश में 10 और कश्मीर तैयार हो जाएगा। उन्होंने भारत में रह रहे रोहिंग्या पर शक जताते हुए कहा कि उन्हें गलत ट्रेनिंग दी गई है।

 

babaramdev एनआरसी मुद्दे पर बोले रामदेव,कहा-अब और घुसपैठिये को भारत में जगह दी गई तो देश में 10 और कश्मीर तैयार हो जाएगा

 

ये भी पढें:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर,जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल
बीजेपी MLA ज्ञानदेव आहूजा की आपत्तिजनक टिप्पणी कहा, नेहरु नहीं थे पंडित

 

पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा, ”तीन से चार करोड़ लोग भारत में अवैध तरीके से रहते हैं। इसमें रोहिंग्या उपर से और आ गये, जिनको गलत तरीके से ट्रेनिंग दी गई है, वो यहां पर बस गये तो यहां 10 कश्मीर और तैयार हो जाएंगे।”

 

आपको बता दें कि म्यांमार के रखाइन इलाके में सरकार और उग्रवादी के बीच झड़प के बाद करीब 9 लाख रोहिंग्या मुस्लिम ने पलायन किया है। बांग्लादेश ने इन्हें शरण दी है। भारत में पहले से करीब 40,000 रोहिंग्या हैं जिन्हें भारत सरकार वापस भेजने के लिए प्रयासरत है। कई संगठन वापस भेजे जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। वहीं सरकार ने याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि ये भारत के लिए खतरा हो सकते हैं।

 

ये भी पढें:

राहुल गांधी संभालेंगे राजस्थान चुनाव की कमान, चुनाव से पहले कोल सीएम चेहरा नहीं
दलितों के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना

 

By: Ritu Raj

Related posts

पाकिस्तान: चारसद्दा स्थित कोर्ट के पास धमाका, 4 लोगों की मौत, 12 घायल

Rahul srivastava

अयोध्या में बेकाबू ट्रक ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 7 लोगों की मौत

bharatkhabar

आईपीएल के लिए लिए हुई खिलाड़ियों की निलामी, जाने कौन कितने में बिका

Rani Naqvi