featured देश

दलितों के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली के जंतर मंतर पर दलित संगठनों के प्रदर्शन में पहुंचे। राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस चाहते हैं कि चाहे शिक्षा हो, प्रगति हो उसमें दलितों की जगह नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है वहां दलितों को दबाया जाता है, कुचला जा रहा है। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी दलित विरोधी हैं और 2019 में सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे।

 

rahul gandhi in jantar mantar दलितों के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना

 

ये भी पढें:

राहुल गांधी संभालेंगे राजस्थान चुनाव की कमान, चुनाव से पहले कोल सीएम चेहरा नहीं
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं

 

आपको बता दें कि SC-ST अत्याचार विरोधी कानून को संविधान की 9वीं अनुसूचि में शामिल किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे दलितों ने बंद बुलाया था। जंतर मंतर पर हुए इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, सुधाकर रेड्डी समेत कई और नेता भी पहुंचे।

 

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने किताब में लिखा कि दलितों को सफाई करने में आनंद मिलता है। नरेद्र मोदी की सोच है कि देश के भविष्य में दलितों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस चाहते हैं कि चाहे शिक्षा हो, प्रगति हो दलितों की जगह नहीं होनी चाहिए।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, ”हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री राजीव गांधी एट्रोसिटी एक्ट लेकर आए। उस एक्ट को मोदी जी ने रद्द होने दिया, उसे खत्म किया. जिस जज ने एक्ट पर हमला किया उसे मोदी सरकार ने प्रमोशन दिया और ईनाम दिया। एट्रोसिटी एक्ट कांग्रेस पार्टी लायी थी और हम इसकी रक्षा करेंगे।”

राहुल गांधी ने कहा, ”जहां भी दलित आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, रोहित बेमुला की हत्या की जाती है। जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां दलितों को मारा जाता है, पीटा जाता है, दबाया जाता है, कुचला जाता है। हम ऐसी सरकार नहीं चाहते हैं। इस देश में चाहे दलित हो, अल्पसंख्यक हो या आदिवासी हो सबके लिए जगह होनी चाहिए।”

 

ये भी पढें:

सीएम ममता बनर्जी ने की राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात
राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी 11 अगस्त से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

 

By: Ritu Raj

Related posts

कोरोना का नहीं दिखा असर माउंटआबू पर भारी संख्या में दिखे सैलानी, कारोबारियों में दिखाई दिया उत्साह

Trinath Mishra

कश्मीर में 44वें दिन भी कर्फ्यू जारी

bharatkhabar

मधेपुरा सासंद पप्पू यादव गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

shipra saxena