राजस्थान featured देश राज्य

राहुल गांधी संभालेंगे राजस्थान चुनाव की कमान, चुनाव से पहले कोल सीएम चेहरा नहीं

राजस्थान चुनाव

नई दिल्ली।  राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे सियासत और भी तेज होती जा रही है। बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ओर से चुनावी विगुल बज चुका है। जहां बीजेपी ने अपना सीएम उम्मीदवार एक बार फिर वसुंधरा राजे को बनाया है तो कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपनी सीएम उम्मीदवारा का एलान नहीं किया है।

राजस्थान चुनाव
राहुल गांधी

बता दें कि फिलहाल राजस्थान चुनाव की कमान खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से संभाली जा रही है जिन्होंने चुनाव से पहले सीएम उम्मीदवार का एलान करने से मना किया है। हालांकि कांग्रेस के अंदर ही सीएम पद को लेकर खींचतान साफ देखी जा सकती है।

मुख्यमंत्री पद की दावेदारी

आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर प्रदेश के बड़े नेताओं की आपसी खींचतान और गुटबाजी खत्म करने के लिए राहुल गांधी की ओर से ये सख्ती बड़ा कदम उठाया गया है।  हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट एवं प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे की बैठक लेने के बाद राहुल गांधी के कार्यालय से प्रदेश के सभी नेताओं को बुधवार को यह संदेश गया है कि गुटबाजी और आपसी खींचतान अब बर्दास्त नहीं की जाएगी ।

राहुल गांधी के कार्यालय से प्रदेश के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटने और किसी एक नेता के पक्ष में नारेबाजी नहीं करने की बात कही गई है। आपको बता दें कि राजस्थान में सीएम पद को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत की ओर से खींचतान चल रही है।

ये भी पढ़ें-

राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में जारी हुई भारी बारिश की चैतावनी, देखें

राजस्थान:बाड़मेर में दुष्कर्म कर नाबालिग की हत्या के दोषियों को मिली फांसी की सजा

राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी 11 अगस्त से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

Related posts

सितंबर से शुरु हो सकता है 6 लेन वाले लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य

Aditya Mishra

दो महीने बाद देश में कोरोना के सबसे कम केस,संक्रमितों की मौत बढ़ा रही चिंता

Shailendra Singh

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीफ वाले ट्वीट को किया डिलीट

Ankit Tripathi