December 4, 2023 5:46 pm
Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान: चारसद्दा स्थित कोर्ट के पास धमाका, 4 लोगों की मौत, 12 घायल

Pakistan 1 पाकिस्तान: चारसद्दा स्थित कोर्ट के पास धमाका, 4 लोगों की मौत, 12 घायल

चारसाडा। पाकिस्तान के चारसद्दा की कचहरियों में मंगलवार को सिलसिलेवार तीन धमाकों की खबर है जिसमें 4 लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की खबर है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी जमात-उल-अहरार ने ली है, बताया जा रहा है कि हमले में मारे गए लोगों में 1 वकील भी है।

Pakistan 1 पाकिस्तान: चारसद्दा स्थित कोर्ट के पास धमाका, 4 लोगों की मौत, 12 घायल

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक 3 हमलावरों ने कोर्ट में प्रवेश किया जिसके बाद सरेबआम गोलियां चलाईं और ग्रेनेड से भी हमले किए। जबाबी कार्यवाही में सुरक्षा बलां ने भी फायरिंग की जिसमें एक हमलावर की मौत हो गई, वहीं दूसरा हमलावर कोर्ट के भीतर पहंचते ही मार दिया गया।

एक सप्ताह में दूसरा बम धमाका- इससे पहले 17 फरवरी को भी पाकिस्तान में बम धमाका हुआ था।आतंकियों ने अपना निशाना सूफी दरगाह को बनाया। सिंध प्रांत के सहवान शहर में स्थित शाहबाज कलंदर दरगाह में आत्मघाती हमला हुआ था ये हमला गुरुवार रात को हुआ था जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की जान चली गई जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे। ये सूफी दरगाह मशहूर दमादम मस्त कलंदर वाले सूफी बाबा यानि कि लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह का मामला है। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिल स्टेट  ने ली। पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर हुआ ये पांचवां आतंकी हमला है। बताया जा रहा है कि आतंकी सुनहरे गेट से दरगाह के अंदर दाखिल हुए और पहले उसने ग्रेनेड फेंका लेकिन जब वो फटा नहीं तो उसने आत्मघाती हमला किया।

Related posts

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल हुई कोरोना पॉजिटिव, खेलना मुश्किल

Aman Sharma

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन का मामला सुलझा, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 13,091 नए मामले, 340 की हुई मौत

Neetu Rajbhar