featured देश यूपी राज्य

देवरिया के बालिका गृह कांड मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम देवरिया पहुंची

devriya देवरिया के बालिका गृह कांड मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम देवरिया पहुंची

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के देवरिया में बालिका गृह कांड के सिलसिले में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को यहां पहुंचकर संबंधित पत्रावलियों की पड़ताल की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच करने के लिये एसआईटी की टीम अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी क्राइम) संजय सिंघल के नेतृत्व में आई है।

devriya देवरिया के बालिका गृह कांड मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम देवरिया पहुंची

अफसरों से भी पूछताछ करेगी

इस टीम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ पूनम श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक विजलेंस भारती सिंह शामिल हैं। जांच टीम ने बालिका गृह कांड से जुड़ी पत्रावलियों की पड़ताल की और अफसरों से भी पूछताछ करेगी। सिंघल की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच दल ने स्थानीय डॉक बंगले में अधिकारियों के साथ बैठक की और घटना के बारे में जानकारी की।

जांच में गोरखपुर की एसटीएफ की टीम भी शामिल

वहीं जांच टीम ने सहयोग के लिए गोरखपुर जिले के खजनी की पुलिस उपाधीक्षक अर्चना मिश्रा और एक एसआई समेत कुछ पुलिस कर्मियों को बुलाया है। इसके अलावा इस मामले की जांच में गोरखपुर की एसटीएफ की टीम भी लगी है। आपको बता दें कि बिहार और यूपी के बालिका गृहकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

विपक्षियों ने किया मौजूदा सरकार वार

वहीं सभी विपक्षी दलों ने मौजूदा सरकारों को खूब घेरा। घेरते विपक्ष को देखते हुए दोनो प्रदेशों की सरकारों ने दोनों मामलों की जांच के लिए सीबीआई को पूरा मामला सौंप दिया है। वहीं देवरियां कांड पर कई नाबालिग लडकियों के गायब होने की आशंका जताई जा रही है। और एक नाबालिग युवती की मौंत हो चुकी है इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है।

by ankit tripathi

Related posts

मुश्किल में गायत्री, SC ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

kumari ashu

वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की सेहत पर बड़ी अपडेट, पीएम ने फोन कर जाना हाल

Aditya Mishra

Corona Updates: देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 3,377 नए केस, 60 की हुई मौत

Neetu Rajbhar