featured देश राज्य

कोलकाता में रैली के दैरान शाह ने ममता पर साधा निशाना,कहा- घुसपैठियों को देश से नहीं निकालना चाहतीं

अमित शाह

नई दिल्ली: कोलकाता में रैली के दैरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एनआरसी का विरोध इसलिए कर रही हैं क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि बांग्लादेशी घुसपैठिए असम से निकाले जाएं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी रैली के लिए कई तरह के व्यवधान डाले गए, बीजेपी को बंगाल विरोधी बताया गया लेकिन मैं बात दूं कि हम बंगाल नहीं, ममता विरोधी हैं।

 

amit कोलकाता में रैली के दैरान शाह ने ममता पर साधा निशाना,कहा- घुसपैठियों को देश से नहीं निकालना चाहतीं

 

 

ममता सरकार पर जमकर साधा निशाना

 

कोलकाता के मेयो रोड पर युवा रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ममता सरकार पर भ्रष्टाचार और राज्य के लोगों का अधिकार छीनने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ” बीजेपी की इस युवा रैली में व्यवधान डालने का काम किया गया, पूरी कोशिश की गई कि बंगाल की जनता ये रैली ना देख पाए। मैं ममता बनर्जी को कहना चाहता हूं कि कान खोल कर सुन लें ये आवाज़ दबाई नहीं जा सकेगी। हम अपनी आवाज बंगाल के लोगों पर पहुंचा कर रहेंगे।

 

असम के एनआरसी ड्रॉफ्ट के आने बाद में मचे बवाल पर अमित शाह ने कहा, ” अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में संसद के भीतर एनआरसी पर चर्चा हो रही थी। ममता जी ने दिल्ली में एनआरसी का विरोध किया है।

 

ये भी पढें:

बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू,शाह के रैली ग्राउंड को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने TMC पोस्टरों से रंगा

 

आखिर एनआरसी है क्या? दरअसल एनआरसी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने की प्रक्रिया है। लेकिन ममता बनर्जी नहीं चाहती कि ये घुसपैठिए जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं उन्हें निकाला जाए। क्या बंगाल ये नहीं चाहता कि ये घुसपैठिए निकाले जाएं? ममता बनर्जी बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में रखना चाहती हैं।

 

हम शरणार्थियों को नहीं बल्कि घुसपैठियों को निकालेंगे। कांग्रेस भी वोट बैंक की राजनीति के लिए अपना पक्ष इसपर साफ नहीं कर रही है। दोनों को बताना चाहिए कि उन्हें देश की सुरक्षा चाहिए या नहीं, क्या वे चाहते हैं कि यहां बम धमाके होते रहें। ”

 

देश में शरणार्थियों और उनकी नागरिकता विवाद पर अमित शाह ने कहा, ‘ टीएमसी और कांग्रेस को चुनाव से पहले ये भी बताना चाहिए कि पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदू, ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए या नहीं?’

 

ये भी पढें:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में करेंगे रैली,ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां
बीजेपी MLA ज्ञानदेव आहूजा की आपत्तिजनक टिप्पणी कहा, नेहरु नहीं थे पंडित

 

 

By: Ritu Raj

 

Related posts

दिवाली मिलन कार्यक्रम: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए डिबेट का हिस्सा बनना जरूरी

Pradeep sharma

लगातार 11वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किए गए मुकेश अंबानी

mahesh yadav

MSME DAY 2021: IIA के सेक्रेटरी राजेश भाटिया ने बताया सरकार की योजनाएं तो अच्छी लेकिन…

Shailendra Singh