featured देश यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशःराजनाथ सिंह ने की घोषणा लखनऊ बनेगा जल्द ही स्मार्ट सिटी

ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं- गृह मंत्री राजनाथ सिंह

गृहमंत्री  राजनाथ सिंह ने कहा है कि लखनऊ के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

लखनऊ में 938 करोड़ रुपये की लागत वाली 438 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

गृहमंत्री ने शिलान्यास करते हुए कहा कि लखनऊ के विकास की जो नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी।

उसे बाद में सासद लालजी टंडन और अब वह आगे बढ़ा रहे हैं।

 

ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं- गृह मंत्री राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

 

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड धंसने से 50 फुट गहरी खाई में गिरी कार

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ने लखनऊ की आबादी 35 लाख से भी ज्यादा है

और 20 लाख से भी ज्यादा पंजीकृत वाहन यहां हैं।

25-30 साल के बाद की स्थिति को देखते हुए आधारभूत ढांचे पर काम किया जा रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि रिंग रोड की घोषणा इसी दृष्टि से की गई है।

गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए 23 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है

विकास कार्यों की चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए सबका साथ सबका विकास,

ग्राम सड़क योजना 4350 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई।

प्रदेश सरकार के गौरवपथ योजना का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि 2017 के 24 मेधावी छात्रों के

गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए 7 करोड़ रुपये और 2018 के 88 छात्रों के गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के

लिए 23 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है।इनमें से बहुत सी सड़कें बन चुकी हैं

और बाकी पर जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

प्रदेश में पहली बार एक साथ 6.24 किलोमीटर लंबाई के चार एलिवेटेड हाईवे का आज शिलान्यास हो रहा है

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक साथ 6.24 किलोमीटर लंबाई के चार एलिवेटेड हाईवे का आज शिलान्यास हो रहा है।

इसपर 414 करोड़ रुपये की लागत आई है।गृहमंत्री ने कहा कि सुविधाओं के बढ़ने के बाद लखनऊ हवाई अड्डे की गतिविधियों में भी इजाफा हुआ है।

पहले जहां 23 लाख यात्रियों की आवाजाही थी वहीं अब यह बढ़कर 45 लाख तक पहुंच गई है।

उन्होने कहा कि 1383 करोड़ रुपये की लागत से डी-थ्री की परियोजना को मंजूरी दी गई है।

और तीन वर्ष में इस कार्य को पूरा कर किया जाएगा।गृहमंत्री ने कहा कि 1900 करोड़ रुपये

की लागत से गोमती नगर टर्मिनस का काम शुरू हो गया है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

Road Safety Week: KGMU में छात्रों को सिखाया गए यातायात नियम

Shailendra Singh

अफगानिस्तान में आज मतदान, तालिबान ने दी है विस्फोट करने की धमकी

Trinath Mishra

Youtubeऔर Instagram पर छाई भाई-बहन की जोड़ी, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान

Rahul