featured Breaking News दुनिया

अफगानिस्तान में आज मतदान, तालिबान ने दी है विस्फोट करने की धमकी

2019 4largeimg14 Apr 2019 163551681 e1569495872648 अफगानिस्तान में आज मतदान, तालिबान ने दी है विस्फोट करने की धमकी

एजेंसी, काबुल। तालिबान की धमकी के बीच अफगानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। अफगानिस्तान में मतदान सुबह सात बजे से शुरु होकर शाम के पांच बजे तक चलेंगे। चुनाव नतीजे 19 अक्टूबर तक आने की संभावना है। चुनाव में उतरे उम्मीदवार को जीतने के लिए 50 फीसदी मत लाने अनिवार्य है। किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी मत नहीं आने की स्थिति में शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच दूसरा दौर का चुनाव नवंबर में कराए जाएगा।
अफगानिस्तान में कुल 95 लाख से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

इन चुनाव में अशरफ गनी सहित 15 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव के बीच तालिबान ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान अफगानिस्तान में कई विस्फोटक घटनाएं घटी थी जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी थी।

Related posts

माधव ने शरीफ पर बोला हमला, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर से की तुलना

shipra saxena

पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाने पर टीचर का सिर किया कलम, संदिग्ध को पुलिस ने मार गिराया

Samar Khan

विकास दुबे के अंतिम संस्कार में पत्नी ने खोया आपा जमकर दी गालियां..

Rozy Ali