Breaking News featured देश

माधव ने शरीफ पर बोला हमला, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर से की तुलना

Ram Madhav criticized Nawaz Sharif compared him with Hizbul Mujahideen commander माधव ने शरीफ पर बोला हमला, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर से की तुलना

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मारे गए आतंकी बुरहान वानी को कश्मीरी आंदोलन का नेता करार दिया था जिसके बाद से नवाज को सभी ओर से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने शरीफ की तुलना हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर से करते हुए कहा कि यूएन में पाकिस्तान के चीफ किसी प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर की तरह बात कर रहे थे।

ram-madhav-criticized-nawaz-sharif-compared-him-with-hizbul-mujahideen-commander

इसके साथ ही माधव ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक घटना है कि जिस संगठन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी संगठन घोषित किया गया था उसी आतंकी संगठन की तरफदारी कर रहें हैं। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में सभी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बात करने को तैयार है लेकिन भारत ने कई अस्वीकार्य शर्ते हमारे सामने रखी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर विवाद के समाधान के बिना भारत और पाकिस्तान के बीच शांति पूर्वक बात नहीं हो सकती। भारत की नृशंसता के पूरे सबूत पाकिस्तान के पास है और वह जल्द ही एक साक्ष्यों से जुड़ा दस्तावेज साझा करेगा। नवाज शरीफ ने अपने 20 मिनट के भाषण में ज्यादातर कश्मीर के ही मुद्दे पर बात की।

कुछ दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था और आतंकवाद को लेकर उसे खरी-खरी सुनाई थी। संयुक्त राष्ट्र के आखिरी भाषण में ओबामा ने कहा था कि देश छिपकर वार करने से बाज आएं, वरना आतंकवाद उन्हें तबाह कर देगा।

Related posts

राम मंदिर निर्माण को देखने अयोध्या पहुँचा संतों का जत्था

Shailendra Singh

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

कैशलेस बनने पर अब मिलेगा एक करोड़ तक का ईनाम

Rahul srivastava