featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशःचचेरी बहन से शादी रचाने पर चाचा ने भतीजे की सुपारी देकर कराई हत्या

चांदपुर थाना उत्तर प्रदेशःचचेरी बहन से शादी रचाने पर चाचा ने भतीजे की सुपारी देकर कराई हत्या

उत्तर प्रदेशःफतेहपुर जिला के चांदपुर थाना क्षेत्र के जारा मोड़ के पास 18 दिन पहले अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था। जिसका पुलिस ने आज खुलासा करते हुए महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

चांदपुर थाना उत्तर प्रदेशःचचेरी बहन से शादी रचाने पर चाचा ने भतीजे की सुपारी देकर कराई हत्या
उत्तर प्रदेशःचचेरी बहन से शादी रचाने पर चाचा ने भतीजे की सुपारी देकर कराई हत्या

अधजले शव का खुलासा करते हुए बताया की मृतक आशुतोष कटियार उन्नाव जनपद का है

एसपी ने अधजले शव का खुलासा करते हुए बताया की मृतक आशुतोष कटियार उन्नाव जनपद का है।

जो एक शातिर अपराधी था जिसने अपने चाचा की बेटी के साथ शादी की थी।

हलांकि वह लड़की मुस्लिम लड़के के साथ भाग गई उसके बाद आशुतोष ने गाड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।

और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

हरदोई में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस जांच में जुटी

मृतक आशुतोष अपनी पत्नी के नाम प्लाट को बेचने के लिए दबाव बनाने लगा

जेल से आने के बाद मृतक आशुतोष अपनी पत्नी के नाम प्लॉट को बेचने के लिए दबाव बनाने लगा।

इस बारे में उसके चाचा को जानकारी हुई तो चाचा ने उसकी सुपारी उसके दोस्त सुनील यादव देकर उसकी हत्या करवाना चाहता था।

सुपारी को अंजाम देने के लिए सुनील ने मौका देखकर मृतक आशुतोष को अपने घर बुलाया।

जहां उसकी पत्नी ने उसको चाय में नीद की गोली मिलकर दे दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया।

कटियार के बेहोश होते ही तीनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी

कटियार के बेहोश होते ही तीनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

और पेट्रोल डालकर उसके शव को जला दिया था। पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर हत्या का खुलसा कर दिया है।

महिला सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया हैं।

सुपारी देने वाले उसके चाचा व उनके साथियो की तलाश की जा रही है।

जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।

हाइवे पर बोरों से बरामद हुई नोटों की कतरन

कटियार घटनाओं को अंजाम देकर अपने ही दोस्तों को फंसा देता था

इस खुलसे में लगी टीम को एसपी ने दस हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

वहीं आरोपी ने बताया की आशुतोष कटियार शातिर किस्म का अपराधी था ।

जो घटनाओं को अंजाम देकर अपने ही दोस्तों को फंसा देता था।कटियार की इसी आदत के चलते उसकी हत्या की हुई है।

मुमताज़ अहमद

Related posts

नारद जयंती स्पेशलः ब्रह्मा जी का एक श्राप बन गया ‘वरदान’, जानें कैसे हुआ जन्म?

Shailendra Singh

इंदू की नियुक्ति पर आमने-सामने आए इंदिरा जयसिंह और सीजेआई

lucknow bureua

27 नवंबर का राशिफल: आज आपके सितारे क्या कहते हैं, आइए जानें

Rahul