यूपी

हाइवे पर बोरों से बरामद हुई नोटों की कतरन

unaoo हाइवे पर बोरों से बरामद हुई नोटों की कतरन

उन्नाव। कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला तो ले लिया लेकिन नोटबंदी के बाद जगह-जगह से 500 और 1000 रुपए के नोटों को कभी कचरे में फेंकने की खबर मिल रही थी तो कभी नाले में बहाने की। कुछ ऐसा ही मामला आज उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देखने को मिला है जहां पर बांगरमऊ हरदोई हाईवे पर 2 बोरा पुराने नोटों की कतरन बरामद हुई है। प्लास्टिक के बोरे है जिसमे इनकी कैपिसिटी 25 से 30 किलो ग्राम की है।

unaoo हाइवे पर बोरों से बरामद हुई नोटों की कतरन

पुराने नोटों को काटकर फेंका गया है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उन्नाव जनपद के मदारनगर गांव से गुजरी हाइवे के जंगल की झाड़ियों में चार बोरों में भरे 500-1000 के पुराने नोटों के मिलने की जानकारी पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। नोटों की कतरने मिलने के बाद पुलिस महकमे के साथ आम जनता में हड़कंप मचा हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं कि आखिरकार ये बोरा हाइवे पर आया कहां से।

rp anoop verma unaoo हाइवे पर बोरों से बरामद हुई नोटों की कतरन अनूप वर्मा, संवाददाता

Related posts

राम मंदिर निर्माण: मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा ने दिया 11 लाख रुपए का दान

Shailendra Singh

राष्ट्रपति चुनाव : कोविंद को मिला सपा के शिवपाल खेमे का समर्थन

Srishti vishwakarma

होली के पहले ही मिल जायेगी सभी कर्मचारियों को सैलरी, सीएम ने दिया आदेश

Aditya Mishra