Breaking News यूपी

होली के पहले ही मिल जायेगी सभी कर्मचारियों को सैलरी, सीएम ने दिया आदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक, कहा- तेजी से बढ़ रहा कोरोना, रहें सावधान

लखनऊ: होली के त्यौहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया आदेश जारी किया है। सभी विभागों को इस त्यौहार के पहले ही सैलरी का भुगतान करने का निर्देश है। इससे त्यौहार में लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

सभी विभागों के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

होली के दौरान सभी कर्मचारी छुट्टियों में अपने घर जाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें समय पर सैलरी मिल जाती है तो त्यौहार की रौनक भी बढ़ जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम ने विभागों को निर्देश जारी किया।

जल निगम कर्मचारियों का भी होगा भुगतान

इस आदेश में जल निगम कर्मचारियों के भुगतान का भी आदेश है। 3 महीने के वेतन को देने की बात कही गई है। जल निगम के कर्मचारियों की 3 महीने की सैलरी रुकी हुई थी। ऐसे में इसका तत्काल भुगतान करने की बात सीएम की तरफ से कही गई।

नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है, लेकिन लोग घर पर त्यौहार मनाएंगे। सभी कर्मचारियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह कहा है।

लगातार संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसीलिए बिना मास्क वाले लोगों का भी चालान कटना शुरु है। लोगों से सावधान रहने की अपील लगातार की जा रही है।

Related posts

मैनपुरी में नवोदय स्कूल की लड़की की हत्या का रहस्य गहराया, सीएम ने लिया संज्ञान

Trinath Mishra

कंगाली में पाकिस्तान का साथ छोड़ रहे घनिष्ठ मित्र, पैसे न चुकाने पर मलेशिया ने जब्त किया विमान

Aman Sharma

मेरठ: घरेलू कलह के चलते थाना परतापुर क्षेत्र के कंचनपुर गोकुला में युवक ने की आत्महत्या

piyush shukla