featured देश राज्य

मराठा आरक्षण आंदोलन: हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा ‘राज्य की स्थिति बहुत गंभीर’

maratha मराठा आरक्षण आंदोलन: हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा ‘राज्य की स्थिति बहुत गंभीर’

मुंबई: आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण आंदोलन मामले में राज्य की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य की स्थिति इस वक्त बहुत गंभीर है। बसों में आग लगाई जा रही है और पुलिस पर पथराव किया जा रहा है।

मराठा आरक्षण आंदोलन
मराठा आरक्षण आंदोलन

हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

इस मामले पर हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के रवैये को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है। बता दें कि आज मराठा आरक्षण के बारे में चर्चा करने के लिए बीजेपी की विशेष बैठक बुलाई गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हो रही है।

गरमाई है राज्य की सियासत

वहीं मराठा आरक्षण को लेकर इस समय राज्य का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस मुद्दे पर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक हो चुकी है और हर पार्टी ने मराठा आरक्षण के संदर्भ में पार्टी की भूमिका के बारे में बताया है।

आरक्षण के लिए कर रहें है प्रर्दशन

आपको बता दें कि मराठा समुदाय के लोग नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार कानून की प्रक्रिया का पालन करने के बाद मराठा आरक्षण के बारे में ऐलान करेगी ताकि यह कानूनी जांच पर खरा उतरे और अन्य समुदायों के लिए मौजूदा आरक्षण कोटे को प्रभावित किए बिना हो सके।

Related posts

फाइलेरिया सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों को किया गया प्रशिक्षित  

Rahul

हिमाचल चुनाव: बीजेपी को पीएम का सहारा, सत्ता बचाने में जुटी कांग्रेस

Pradeep sharma

MP: दशहरे के बाद जारी की जाएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

mahesh yadav