featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ाः स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीण’ के आंकलन हेतु ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामण’ का शुभारम्भ हुआ

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अल्मोड़ाः स्वच्छ भारत मिशन 'ग्रामीण' के आंकलन हेतु 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामण' का शुभारम्भ हुआ

अल्मोड़ाः स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत राज्य एवं जनपदों की

स्वच्छता के आंकलन हेतु ‘‘ स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 (दिनांक 1

अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018 तक) का शुभारम्भ जिलाधिकारी नितिन सिंह

भदौरिया व मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से

स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखा किया गया।

 

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अल्मोड़ाः स्वच्छ भारत मिशन 'ग्रामीण' के आंकलन हेतु 'स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामण' का शुभारम्भ हुआ
स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीण’

 

सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह अभियान चलायेंगे गुजरात के 400 सामाजिक कार्यकर्ता

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा

कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 की कार्य पद्धति में विभिन्न घटकों के

आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जनपदों की रैंकिंग तैयार की जायेगी।

इसके बाद विभिन्न श्रेणी प्राप्त करने वाले राज्यों तथा जनपदों को 02

अक्टूबर 2018 को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहरों, ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के

लिए व्यक्तिगत व सार्वजनिक रूप से चलाये जाने वाले अभियानों पर विशेष

ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को जनपद की स्वच्छता

बनाये रखने के लिए स्वच्छता की शुरूआत स्वयं अपने घर व घर के आसपास से

करनी होगी। उन्होंने जनता से खुले स्थानों पर कूडा न डालने तथा निर्धारित

स्थानों पर ही कूडा डालने के साथ पॉलीथिन का उपयोग न करने का आह्वान

किया।

सिंहस्थ कुंभ में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान

जिलाधिकारी ने  कहा जनपद मे जो संस्थाए स्वच्छता का कार्य कर रही है,

उन्हे पूर्ण सहयोग दिया जाए। उन्होने कहा हम सभी के सामूहिक प्रयासो से

ही हमारा जनपद पूरा स्वच्छ हो सकता है। उन्होने कहा पॉलीथीन का उपयोग

पूर्णतः बन्द हो गया है इसलिए कोई भी पॉलीथीन का उपयोग न करें इसके लिए

नगर पालिका द्वारा निरीक्षण समय-समय पर किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ सीएम योगी के साथ अक्षय ने लगाई झाडू

इस मौके पर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सभी लोगों से

अपने-अपने क्षेत्रो को स्वच्छ रखने की अपील की गई। उन्होंने ने बताया कि

यह रथ जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर लोगों को स्वच्छता के

प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम,

उपजिलाधिकारी रजा अब्बास, ग्रीन हिल्स संस्था के युसुफ तिवारी, वसुधा

पन्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

निर्मल उप्रेती 

Related posts

गाड़ी गायब, फिर 2 लड़की गायब कश्मीर से।

Rozy Ali

रुड़की: मास्क ना पहनने पर बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का कटा चालान, वीडियो वायरल-विधायक नाराज

pratiyush chaubey

सहारनपुर में धारा 144 लागू, बंद हुई इंटरनेट सेवा

Rani Naqvi