खेल featured

इंग्लैंड में 1अगस्त को होने टेस्ट सीरीज में मुरली विजय साबित होंगे भारत के आधार

इंग्लैंड में 1अगस्त को होने टेस्ट सीरीज में मुरली विजय साबित होंगे भारत के आधार

एक अगस्त को होने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के मुरली विजय हथियार साबित होगें। गौरतलब है कि रोमांचक मुकाबले की इस सीरीज़ में मुरली विजय भारत के लिए प्रमुख हथियार साबित होंगे।

 

इंग्लैंड में 1अगस्त को होने टेस्ट सीरीज में मुरली विजय साबित होंगे भारत के आधार
इंग्लैंड में 1अगस्त को होने टेस्ट सीरीज में मुरली विजय साबित होंगे भारत के आधार

 

भारतीय टीम का फोकस श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में धूल चटाना : रहाणे

हलांकि यह सुनकर झटका जरूर लगेगा आपको लेकिन इसका कारण है।मुरली विजय का पिछले दौरे में प्रदर्शन साफ तौर पर जाहिर करता है कि वह टीम के आधार साबित होंगे।

बतां दें कि टीम इंडिया ने 2014 में जब इंग्लैंड का दौरा किया था। उस दौरान विजय ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे। जो 1000 से ज्यादा गेंदों का सामना कर सके थे। मुरली ने 1054 गेंदों का सामना कर 40.20 की औसत से 402 रन हासिल किए थे।

टीम इंडियाः जसप्रीत बुमराह विदेश जाने से पहले उस देश की संस्कृति को जानने का प्लान बनाते हैं

मालूम हो कि इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।2014 की उस सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में मुरली का तीसरा नंबर पर रहे थे। वीजय ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 95 रन हासिल कर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाकर अपने अपने प्रदर्शन को दिखा दिया है

बता दें कि विजय ने एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाकर अपने अपने प्रदर्शन को दिखा दिया है। टेस्ट में विजय के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग मे आएगा अभी इस पर कोई खबर नहीं है।शिखर धवन अभ्यास मैच की दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल सके थे।

माना जा रहा है कि इस तरह का भद्दे प्रदर्शन के कारण ही टेस्ट में उनकी जगह लोकेश राहुल को मौका देना चाहिए।देखना होगा कि मुरली विजय के साथ राहुल लोकेश ओपनिंग के लिए आएंगे या नही।कोहली के पास इस सीरीज में गेंदबाजी सभी प्रकार से मजबूत है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर UPMSP ने शुरू की तैयारी, जानें क्या होंगे परीक्षा में बदलाव

Aman Sharma

भारत में तय हुई एप्पल आईफोन 13 की कीमत, 17 सितंबर से शुरू प्री-ऑर्डर

Neetu Rajbhar

अब वीकेंड लॉकडाउन में भी खुलेंगे धार्मिक स्थल, जानें किन पर रहेगी पाबंदी?

Shailendra Singh