featured यूपी

अब वीकेंड लॉकडाउन में भी खुलेंगे धार्मिक स्थल, जानें किन पर रहेगी पाबंदी?

अब वीकेंड लॉकडाउन में भी खुलेंगे धार्मिक स्थल, जानें किन पर रहेगी पाबंदी?

लखनऊः कोरोना महामारी के दूसरे स्ट्रेन के प्रभाव पर काबू पाने के बाद भी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहते हैं। अनलॉक (Unlock) होने के बाद भी प्रदेश में दो दिवसीय आशिंक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। वीकेंड लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है।

सीएम योगी ने अब शनिवार और रविवार को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति दे दी है। इस फैसले की जानकारी अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन पर धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दे दी है।

यानी अब शनिवार और रविवार को धर्मिक स्थलों में भक्त पूजा करने जा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि एक समय में धर्मिक स्थलों में श्रद्धालु 5 की संख्या में ही जा सकते हैं।

राज्य में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने सप्ताहित बंदी में भी धर्मिक स्थलों को खुलने की अनुमति दी है। बता दें कि लंबे समय से बंद धार्मिक स्थलों पर भक्त दर्शन और पूजा के लिए परेशान थे। प्रदेश सरकार ने पुलिस और जिल प्रशासन को आदेश दिया है कि वह ध्यान रखें कि कहीं पर अनावश्यक भीड़ न जुटे। साथ ही पुलिस से जनता के साथ संवेदनशील व्यहार अपनाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति काबू में होने के बाद सरकार ने सोमवार से बाजार, रेस्टोरेंट और शॉपिंग माल रात 9 बजे तक खोले जाने की अनुमति दे दी है।

Related posts

प्रयागराज: नाग पंचमी के दिन कैनवास पर शिव जी का भव्य रूप, देखें छात्र की अदभुत कला

Shailendra Singh

कोरोना के चलते सेल्फ क्वेरेंटाईन में हैं छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया

Shubham Gupta

मेरठ : नगर निगम की बोर्ड बैठक से भागे नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा, एसपी सिटी कार्यालय में घुसकर बचाई जान

Nitin Gupta