Breaking News खेल

भारतीय टीम का फोकस श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में धूल चटाना : रहाणे

60807047 भारतीय टीम का फोकस श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में धूल चटाना : रहाणे

कोलकाता। भारत और श्रीलंका के बीच में होने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम के उपकप्तान और गेंदबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि टीम का फोकस श्रीलंका को धूल चटाने पर है, ताकि टीम टेस्ट सीरीज में नंबर वन की रैकिंग बरकरार रख सके। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका में हुए सभी मैच जीते थे। अब भारतीय टीम तीन टेस्ट,तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों में श्रीलंका की मेजबानी करेगी। रहाणे ने कोलकाता के ईडन गर्डन  पर अभ्यास सत्र से इतर कहा कि ये सीरीज पिछली सीरीज से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि इस बार हम श्रीलंका को हलके में नहीं ले सकते, अगर हमें टेस्ट सीरीज की रैंकिंग में नंबर वन का ताज बरकरार रखना है तो हमे श्रीलंका को हराने पर फोकस करना होगा। 60807047 भारतीय टीम का फोकस श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में धूल चटाना : रहाणे

रहाणे ने कहा कि श्रीलंका दौरे के बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है, जहां तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले हर मैच और हर सीरीज महत्वापूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका के बारे में वहां जाने से पहले सोचेंगे। रहाणे ने कहा कि श्रीलंका के लिए भी ये बहुत महत्वपूर्ण है और उनकी तैयारी भी अच्छी है इसलिए हमारी टीम को उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। बता दें कि श्रीलंका में 12 से 14 अगस्त तक आखिरी टेस्ट के बाद से भारतीय टीम लगातार सीमित ओवरों के मैच खेल रही है जिसमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला शामिल है।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर रहाणे ने कहा कि सभी को पता है कि खुद को अलग-अलग प्रारूप में ढालना है और मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है। उन्होंने कहा कि सारे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं और सबके मन में इस लक्ष्य को हासिल करने की जिज्ञासा है। ओडिशा और बड़ौदा के खिलाफ पिछले दो रणजी मैचों में 49 और 45 रन पर आउट होने वाले रहाणे ने कहा कि वह उसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

Related posts

मेरठ में आज भाजपा नेता करेंगे किसान सम्मेलन, बीजेपी नेता ने किसानों पर लगाया विदेशी फंडिंग का आरोप

Aman Sharma

पर्रिकर : भारत की सुरक्षा को चुनौती मिली तो और होंगी सर्जिकल स्ट्राइक

shipra saxena

ईद के दिन गले मिलने पर बवाल

Breaking News