featured देश राज्य

मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर सीएम फडणवीस ने मराठा मंत्रियों से की मुलाकात

महाराष्ट्र:मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,पत्थरबाजी में एक कांस्टेबल की मौत

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर बात बनती दिख रही है। बीती रात फडणवीस सरकार एक्शन में नजर आई। रात साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के मराठा मंत्रियों के साथ एक बैठक की है। शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े के घर सेवासदन में करीब साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में फैसला हुआ कि बीजेपी और फडणवीस सरकार मराठा आरक्षण को समर्थन देगी। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष राव साहेब दानवे ने इसकी जानकारी दी है। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से मराठा समाज के लोग सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

महाराष्ट्र:मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,पत्थरबाजी में एक कांस्टेबल की मौत
महाराष्ट्र:मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,पत्थरबाजी में एक कांस्टेबल की मौत
महाराष्ट्र:मराठा आंदोलन को देखते हुए नवी मुंबई में इंटरनेट सेवा बंद

 

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने कहा है,‘’प्रदेश बीजेपी कार्यकरिणी ने एक प्रस्ताव पास कर मराठा आरक्षण को समर्थन दिया है। बीजेपी और उसकी सरकार मराठाओं को समर्थन देने के पक्ष में आ गई है। सरकार ने मागासवर्गीय आयोग से रिपोर्ट मंगाई है। फिलहाल मामला कोर्ट में है और हम रिपोर्ट को जल्द ही कोर्ट में पेश कर जल्द फैसला देने की अपील करेंगे।’’

 

वहीं सीएम फडणवीस के साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि शनिवार यानी कल एक और बैठक होगी, जिसमें सभी दलों को बुलाया जाएगा। इस बैठक में मराठा आरक्षण का हल निकालने की कोशिश की जाएगी।

महाराष्ट्र:मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,पत्थरबाजी में एक कांस्टेबल की मौत

 

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अब तक महाराष्ट्र के पांच विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि भरत भाल्के (कांग्रेस), राहुल अहेर (बीजेपी) और दत्तात्रेय भारणे (राकांपा) ने कल विधायक पद से इस्तीफे दे दिया है। इससे पहले कल हर्षवर्धन जाधव (शिवसेना) और भाऊसाहब पाटिल चिकटगांवकर (राकांपा) ने आरक्षण की मांग के समर्थन में इस्तीफा देने की पेशकश की थी।

ऋतु राज

Related posts

बहन सोनम को शादी का ये खास गिफ्ट देंगे हर्षवर्धन

rituraj

श्मशान घाट हादसे में 25 की मौत, ठेकेदार फरार

Aman Sharma

चमोली जिले के सरकारी स्कूल में अचानक पहुंची डीएम, बच्चों के साथ नीचे बैठकर खाया खाना

Rani Naqvi