featured उत्तराखंड

चमोली जिले के सरकारी स्कूल में अचानक पहुंची डीएम, बच्चों के साथ नीचे बैठकर खाया खाना

uttrakhand चमोली जिले के सरकारी स्कूल में अचानक पहुंची डीएम, बच्चों के साथ नीचे बैठकर खाया खाना

नई दिल्ली। उत्तराखंड में चमोली जिले की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को बच्चों संग खाना खाते देख हर कोई हैरान रह गया। बुधवार को वे राजकीय प्राथमिक विद्यालय और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र देवर खडोरा के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठकर मिड डे मील का भोजन खाकर भोजन की गुणवत्ता भी जांची।

बता दें कि उन्होंने भोजन माता को बच्चों के भोजन में मिर्च कम रखने, सुरक्षित और पौष्टिक भोजन देने की बात कही। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कागज की विभिन्न आकृतियां व खेलों के माध्यम से बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा देने को कहा। कहा कि हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी बच्चों को उनके आसपास की वस्तुओं की जानकारियां दी जाए। 

वहीं प्राथमिक विद्यालय देवर खडोरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल में वाटर फिल्टर व फर्स पर टायल्स लगाने के लिए बीईओ को आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी दर्शन लाल टम्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर राधिका लोहिनी, सहायिका यशोदा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सत्येश्वरी देवी आदि मौजूद थे।

Related posts

दिल्ली में लागू नहीं होगा ऑड-ईवन फार्मुला, सरकार ने बदला फैसला

Rani Naqvi

दुनिया को कोरोना में फंसाकर 10 हजार रूपये किलो बिकने वाले इन चूहों को क्यों मार रहा चीन?

Mamta Gautam

योगी कैबिनेट का विस्तार, कुछ देर में 7 मंत्री लेंगे शपथ

Kalpana Chauhan