featured राज्य

 महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,आंदोलनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को किया आग के हवाले

 महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,आंदोलनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को किया आग के हवाले

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिक्षा और रोजगार में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मराठाओं के आंदोलन ने आज हिंसक रूप घारण कर लिया है। इस आंदोलन का असर औरंगाबाद, उस्मानाबाद समेत कई शहरों में देखने को मिल रहा है। आंदोलनकारियों ने कई जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई है। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। आंदोलनकारियों ने मुंबई-गोवा और नासिक-मुंबई हाइवे को जाम कर दिया है।

Maharashtra Violence  महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,आंदोलनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को किया आग के हवाले

 महाराष्ट्र में दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर दूध उत्पादक किसान आंदोलन पर उतरें

 

वहीं मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर सांकेतिक दबाव बनाने के लिए औरंगाबाद के गंगापुर में सिर भी मुंडवाए। आपको बता दें कि कल आरक्षण की मांग को लेकर एक युवक ने औरंगाबाद में गोदावरी नदी में कूदकर जान दे थी।

 

जिसके बाद मराठा क्रांति मोर्चा समेत कई संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया। काकासाहब शिंदे की मौत के लिए आंदोलनकारियों ने राज्य की फडणवीस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। आरक्षण की मांग करने वाले एक मराठा नेता ने कहा कि उन्होंने आज पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया है और जब तक मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस समुदाय से माफी नहीं मांग लेते यह विरोध जारी रहेगा।

 

ऋतु राज

Related posts

पीएम मोदी ने मन की बात में बताया लता मंगेशकर को बड़ी बहन

Rani Naqvi

रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर, हादसे में कई घायल

Trinath Mishra

पीएम मोदी ने रखी अरब सागर में शिवाजी की प्रतिमा की नींव

shipra saxena