Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने रखी अरब सागर में शिवाजी की प्रतिमा की नींव

shivaji statute in sea पीएम मोदी ने रखी अरब सागर में शिवाजी की प्रतिमा की नींव

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर है जहां पर वो मुंबई से सटे अरब सागर में 3600 करोड़ की लागत से बनने वाले मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक और मुंबई-पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मुंबई तट के करीब उस स्थान पर जाएंगे जहां पर राज्य सरकार शिवाजी महाराज के विशाल स्मारक का निर्माण करने की योजना बना रही है।

shivaji-statute-in-sea

मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी की भव्य मूर्ति का निर्माण तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर से होगा। पीएम मोदी आधारशिला रखने के साथ-साथ जल पूजन भी करेंगे जिसके लिए लोग राज्य के कोने-कोने से मिट्टी और नदियों का जल कलश में भरकर मुंबई ला रहे हैं। इस कार्यक्रम में मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर शिवाजी के दरबार की तरह एक विशेष मंच बनाया गया है । जिसका निर्माण डायरेक्टर नितिन देसाई की देखरेख में हुआ।

narendra-modi

दुनिया का सबसे बड़ा स्मारक:-

यह स्मारक दुनिया के सबसे भव्य स्मारकों में से एक होगा जिसके समुद्र से डेढ़ किलोमीटर अंदर बनवाया जाएगा। इस स्मारक की ऊंचाई 192 मीटर और प्लेटफॉर्म पर घोड़े पर बैठे शिवाजी की मूर्ति 114 मीटर होगी। इस पूरे स्मारक को 13 हेक्टेयर में फैले चट्टानों में बनाया जाएगा जिसके लिए 3600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

water

उद्धव ठाकरे होंगे शामिल :-

प्रधानमंत्री बनने के बाद ये दूसरा मौका है जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मोदी जी एक साथ स्टेज पर दिखाई देंगे। हालांकि पिछले साल मुंबई में भीमराव अंबेडकर स्मारक का भूमि पूजन किया गया था लेकिन इसमें ठाकरे को न्यौता नहीं दिया गया था जिसके बाद विधानसभा चुनाव में 25 साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। लेकिन देवन्द्र की मुख्यमंत्री नियुक्ति के समय ठाकरे को मना लिया गया था।

pm-with-uddhav

पीएम मोदी का ये दौरा राजनीतिक तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मुंबई महानगर पालिका का चुनाव कुछ महीने बाद होने वाला है ऐसे में स्मारक का निर्माण एक अहम कदम बताया जा रहा है।

Related posts

मिस्त्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में सुरक्षाबलों ने 52 आतंकवादियों को किया ढेर

rituraj

दिल्लीःभारतीय वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने किया प्रदर्शन

mahesh yadav

Nasal Vaccine Price: जानें कितने की मिलेगी नेजल कोविड वैक्सीन, यहां देखें रेट

Rahul