featured उत्तराखंड राज्य

भक्तो को अब गाइड की तरह केदारनाथ की महिमा सुनाएंगे धर्माचार्य

31 6 भक्तो को अब गाइड की तरह केदारनाथ की महिमा सुनाएंगे धर्माचार्य

धर्माचार्य  सुनाएंगे  केदारनाथ आने वाले भक्तो को अब सिर्फ यहाँ पहुंचने पर मात्र भगवान के दर्शन ही नहीं बल्कि उनकी पूरी कथा का वर्णन भी सुनने को मिलेगा।ताज महल लालकिले और तमाम ऐतिहासिक इमारतो के बारे में जिस तरह से आपको वहा पर गाइड बताते है। उसी तरह से अब भगवान् शिव के रूप में विराजमान केदारनाथ धाम में जैसे ही आप पहुंचेंगे वैसे ही आपको धर्माचार्यो से पूरी कथा भी सुनने के लिए मिलेगी। इसके साथ ही केदारनाथ में आपदा में मारे गए लोगो की याद में स्मृति वन बनाने जा रही है।

 

31 6 भक्तो को अब गाइड की तरह केदारनाथ की महिमा सुनाएंगे धर्माचार्य

केदारनाथ धाम को नया स्वरुप देने के साथ साथ वहा की महिमा को भी जन जन तक पहुंचाया जाये-सरकार

सरकार चाहती है की केदारनाथ धाम को नया स्वरुप देने के साथ साथ वहा की महिमा को भी जन जन तक पहुंचाया जाये अभी तक लोग धाम में दर्शन करने के बाद अपने गणतत्व को चले जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब केदारनाथ धाम में विशेष तौर पर वहा की महिमा को जानने वाले धर्माचार्य को केदारनाथ धाम में सरकार तैनात करने जा रही है।इससे लोगो को आसानी से भगवान् की महिमा ज्ञान मिल सकेगा।इसके साथ ही केदारनाथ धाम में शिव की स्तुति  “जागर” के माध्यम से भी लोगो तक पहुचायी जाएगी सरकार चाहती है, की उत्तराखण्ड की संस्कृति से भी लोग इस बहाने रूबरू हो जायेगा।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम केदारनाथ यात्रा व्यवस्था की समीक्षा की

सरकार ने पीएम मोदी की इस गुफा का भी निर्माण लगभग पूरा कर लिया है

आपको बता दें की सरकार ने पीएम मोदी की इस गुफा का भी निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। जिसमे उन्होंने कभी उत्तराखंड आकर घंटो तपस्या की थी | पीएम मोदी खुद केदारनाथ धाम के कामो को देख रहे है इसके साथ ही इस बार बना ये तप स्थल जमीं के अन्दर बना है | अब पर्यटन विभाग और पुनः निर्माण का काम देख रही संस्था शंकराचार्य की समाधी का काम सुरु करने जा रही है।

Piyush Shukla भक्तो को अब गाइड की तरह केदारनाथ की महिमा सुनाएंगे धर्माचार्य

अजस्र पीयूष

Related posts

गजब: भिखारी की हुई मौत तो मिली इतनी रकम की पुलिस को गिनने में लगे कई घंटे

Trinath Mishra

सिख दंगे के दोषी सज्जन कुमार ने राहुल को पत्र लिखकर दिया कांग्रेस से इस्तीफा

mahesh yadav

आपकी जमीन, आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार के संकल्प के तहत चलाया जा रहा विशेष अभियान

Rahul