Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

गजब: भिखारी की हुई मौत तो मिली इतनी रकम की पुलिस को गिनने में लगे कई घंटे

money from begger गजब: भिखारी की हुई मौत तो मिली इतनी रकम की पुलिस को गिनने में लगे कई घंटे

मुंबई। एक मृत भिखारी के घर से इतनी रकम मिली की गिनने में पुलिस के होंस पैतरे हो गये। आपको बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को एक दुर्घटना में मारे गए बिरजू चंद्र आजाद के आवास से 8.77 लाख रुपये की FD की पासबुक और लगभग 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए। बता दें कि जब वह गोवंडी और मानखुर्द स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे उसी वक्त 82 साल के आज़ाद को तेज रफ्तार ट्रेन ने टक्कर मार दी थी।

जब पुलिस की एक टीम ने इलाके में फेरीवालों और भिखारियों की मदद से उसकी पहचान की, तो उन्होंने गोवंडी में उसकी झोंपड़ी का दौरा किया। एक बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के दस्तावेज और कई बैगों में भारी मात्रा में सिक्कों की भरमार होने पर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने उन सिक्कों को गिनने में घंटों का समय लगाया, जो लगभग 1.5 लाख रुपये के थे। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि सिक्कों की गणना लगभग 1.75 लाख रुपये है।

वाशी जीआरपी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नंद कुमार सस्ट ने कहा, “बिरजू चंद्र आज़ाद की गोवंडी और मानखुर्द स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।” उप-निरीक्षक प्रवीण कांबले ने कहा, “हमें चार बड़े डब्बा (कंटेनर) और एक बैरल मिला। उसने कंटेनरों के अंदर प्लास्टिक के पाउच में 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्के छिपाए थे।”

Related posts

BJP ने सरकारी संपत्तियों पर लगाए पोस्टर और होर्डिंग- सूर्यकांत धस्माना

mahesh yadav

विटामिन डी की अधिक मात्रा कोरोना से बचायेगी नहीं, ज्यादा बीमार करेगी

Trinath Mishra

ये हैं दिल्ली के खतरनाक मेट्रो स्टेशन, रात 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

lucknow bureua