featured दुनिया

नवाज शरीफ की बढी मुश्किलें,लंदन में प्रदर्शनकारियों ने नवाज के फ्लैट पर किया हमला

नवाज शरीफ की बढी मुश्किलें,लंदन में प्रदर्शनकारियों ने नवाज के फ्लैट पर किया हमला

नई दिल्ली:भ्रष्टाचार मामले में फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुस्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पाक में हो रही फजाहत के अलावा अब नवाज ब्रिटेन में भी लोगों के गुस्सा का सामना करना पर रहा है। लंदन में नवाज से नाराज प्रदर्शनकारियों ने यहां उनके एवनफील्ड अपार्टमेंट पर हमला करने की कोशिश की। भीड़ ने शरीफ और उनके बेटे हुसैन नवाज के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ने का प्रयास भी किया। पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारी चाकू और धारदार हथियारों से लैस थे।

06 68 नवाज शरीफ की बढी मुश्किलें,लंदन में प्रदर्शनकारियों ने नवाज के फ्लैट पर किया हमला

पाकिस्तान आर्थिक संकट से निपटने के लिए CPEC के जरिए चीन को ब्लैकमेल करेगा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवनफील्ड हाउस पहुंची और वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। शरीफ के परिवार के पास लंदन के इस इलाके में 4 फ्लैट हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट को हुए नुकसान को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी का हाथ हो सकता है। पीटीआइ की ब्रिटिश इकाई ने हालांकि घटना की निंदा करते हुए कहा कि उस पर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं। इस प्रदर्शन से उसका कोई संबंध नहीं है। पार्टी ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

BARMER BUS FIRE: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की जलने से मौत, 20 से ज्यादा घायल

Saurabh

उत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण

mahesh yadav

Jharkhand News: धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

Rahul