featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण

उत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण
गत वर्ष की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के मौके पर देवभूमि में रहेंगे।लेकिन इस बार कई कार्यक्रम पहले की तरह नहीं हो सकेंगे।जैसा कि पिछली बार पीएम मोदी ने बाबा केदार के धाम से देवभूमि और देश को सम्बोधित किया था शायद इस बार ये नजारा देखने को ना मिले।

इसे भी पढ़ेःकेदारनाथ धामः मुख्य सचिव ने किया निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण

 

उत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण
उत्तराखंडःइस बार केदारनाथ में नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और भाषण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में आने का संदेश राज्य सरकार को मिल गया है।इस बावत राज्य सरकार सभी तैयारियों को अन्तिम स्वरूप प्रदान करने में लगी है।केदारघाटी में हुए कामों और अन्य कार्यों को अन्तिम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।क्योंकि केदारघाटी के कामों को लेकर प्रधानमंत्री अक्सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा भी करते रहें हैं।तो इस बार की यात्रा के साथ वो इन कार्यों को खुद भी देखेंगे।फिलहाल कार्यक्रम के अन्तिम स्वरूप का निर्धारण अभी नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि इस बार देवभूमि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही दीपावली का पर्व देखते हुए अपने कार्यक्रम में कई बदलाव कर दिये हैं।जैसा कि उनके आने पर जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं और शासकीय अधिकारियों मंत्रियों द्वारा स्वागत किया जाता था।इस कार्यक्रम को पीएम मोदी ने स्वत: रद्द कर दिया है।इसके साथ ही इस बार वो बाबा केदार के धाम में होने वाली जनसभा को भी नहीं सम्बोधित करेंगे।मतलब कि केवल दर्शन पूजन और केदारघाटी के कार्यों का निरीक्षण कर वापस हो जाएंगे।
गत वर्ष प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में कपाट बंद होने के मौके पर आकर कार्यक्रम की भव्यता को दूना कर दिया था।मौका इस बार भी है और पीएम मोदी फिर आ रहे हैं।लेकिन उनको सुनने और स्वागत में पलकें बिछाए कार्यकर्ताओं को इस बार ये मौका नहीं मिलेगा।क्योंकि दीपावली का पर्व होने के नाते पीएम के कार्यक्रम में कई बदलाव हुए हैं।

अजस्र पीयूष

Related posts

जादूगर गहलोत के जादू से विपक्षी पस्त अभी ट्रायल हैं, पिक्चर अभी बाकी हैं।

Rozy Ali

बिहार में नए साल से फिर लगेगा जनता दरबार, उपमुख्यमंत्री और अन्य नेता सुनेंगे जनता की समस्या

Aman Sharma

पीएनबी घोटाले पर लालू का पीएम पर तंज, कहां है देश का चौकिदार?

Vijay Shrer