Breaking News featured बिहार राज्य

पीएनबी घोटाले पर लालू का पीएम पर तंज, कहां है देश का चौकिदार?

WhatsApp Image 2018 02 18 at 1.32.09 PM पीएनबी घोटाले पर लालू का पीएम पर तंज, कहां है देश का चौकिदार?

पटना। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ललित मोदी, विजय माल्या और अब नीरव मोदी के हाथों लाखों करोड़ों का घोटाला करवाकर देश से भगा दिया। उन्होंने लिखा कहा है देश का चौकिदार? वहीं उनके इस ट्वीट पर लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि कोर्ट ने चारा खाने वालों को जेल में इज्जत से रखा है। इसके अलावा दूसरे यूजर लिखते हैं कि लालू जी घोटाले के बाद कितनी प्रसन्नता से ट्वीटर चला लेते हैं। आप तो घोटाले बाजों के महागुरु हो, जेल में आपके चेहरे पर कितनी शाइनिंग आ गई है।  WhatsApp Image 2018 02 18 at 1.32.09 PM पीएनबी घोटाले पर लालू का पीएम पर तंज, कहां है देश का चौकिदार?

वहीं इससे पहले रांची के सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू ने न्यायाधीश से कहा कि हुजूर, होली आ रहा है, तनीक जल्दी फैसला कर दीजिए ना…।” लालू की बात सुनकर जज ने कहा कि फैसला तो हो ही जाएगा, लेकिन आपने अफसर बहुत कमजोर रखे थे। इसपर सुशील मोदी ने ट्वीट कर तंज कसा कि लालू प्रसाद ने अपने मनचाहे अफसरों और आपूर्तिकर्ताओं की सांठगांंठ से हजारों करोड़ रुपये का चारा घोटाला करते वक्त न जनता के पैसे पर रहम किया था और ना उन बेजुबान पशुओं पर जिनको चारा देने के नाम पर खजाने से निकासी हुई। अब वे जज से रहम की अपील कर रहे हैं।

 

 

Related posts

प्रदेश में कोरोना का कहर बीते 24 घंटे में 836 नए मरीज, 4 की मौत

sushil kumar

जेडीयू प्रवक्ता के पत्नी ने की खदकुशी, फंदे से लटकी मिली लाश

rituraj

देश में लगातार जारी कोरोना की कहर, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 78 हजार

Shubham Gupta