featured देश राजस्थान

BARMER BUS FIRE: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की जलने से मौत, 20 से ज्यादा घायल

vlcsnap 2021 11 10 14h24m42s564 BARMER BUS FIRE: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की जलने से मौत, 20 से ज्यादा घायल

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। जिससे बस में बैठे लोग आग में पूरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले 

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। जिससे बस में बैठे लोग आग में पूरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। हादसा बाड़मेर के पचपदरा इलाके में भांडियावास गांव के पास हुआ है। वहीं बस में आग लगने के बाद मरने वालों में 6 साल वर्षीय मासूम भी शामिल है।

जोधपुर मोर्चरी में रखवाए गए शव

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक पूरी बस आग की चपेट में आ गई थी और देखते ही देखते कई जिंदगियां खत्म हो गईं। आग की भीषणता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया सकता हैं कि 12 मृतकों के शव पूरी तरह जल गए हैं। ऐसे में सभी शवों को जोधपुर मोर्चरी के फ्रीजर में रखाया गया है।

सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर  जानकारी दी कि हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने बाड़मेर कलेक्टर और एसपी से घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं बाड़मेर कलेक्टर लोकबंधु के अनुसार बाड़मेर के पचपदरा में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन उसी वक्त शुरू करवा दिया था लेकिन इस दुर्घटना में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। अब जो लोग इस हादसे में मारे गए हैं उनके परिजनों का डीएनए मैचिंग करने के बाद शव सौंपे जाएंगे।

Related posts

Chhattisgarh: 42 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rahul

UP: कोरोना संक्रमण पर सीएम योगी बेहद गंभीर, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Shailendra Singh

यूपी के शिक्षामित्रों का दर्द: उपवास रखा, भगवान को याद किया फिर पीएम-सीएम से पूछा-क्या हुआ तेरा वादा

Pradeep Tiwari