featured देश पर्यटन

उत्तराखंडः मोदी ने उत्तराखंड को विश्व योग दिवस के मौके पर दिलाई विश्व स्तर पर नई पहचान

मोदी उत्तराखंडः मोदी ने उत्तराखंड को विश्व योग दिवस के मौके पर दिलाई विश्व स्तर पर नई पहचान

योग स्थली उत्तराखंड से प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया को संदेश दिया। गुरूवार को मोदी ने उत्तराखंड में योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करके उत्तराखंड को भारत के पर्यटन केंद्र के तौर पर विश्व में पहचान दिलाई है। गौरतलब है कि अभी तक मुख्य रूप से चार धाम यात्रा को लेकर राज्य के पर्यटनको जाना जाता था। लेकिन नमो के कार्यक्रम के बाद अब योग केंद्र के तौर पर पहचान की जाएगी। आपको बता दें कि राज्य को आर्थिक रूप से संपन्न होने में भी देर नहीं लगेगी।

 

मोदी उत्तराखंडः मोदी ने उत्तराखंड को विश्व योग दिवस के मौके पर दिलाई विश्व स्तर पर नई पहचान

विश्वविद्यालयों की ओर से भी योग पर पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं

पीएम की पहल के बाद जिम्मेदारी अब राज्य सरकार की है कि मोदी की मुहिम को राज्य कितना भुना पाता है। यह सरकार की नियति पर आधारित है। योग की भूमि उत्तराखंड में यूं तो अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल समेत तमाम सालाना आयोजन होते रहे हैं। बीते वर्षों में योग के अनेक प्रशिक्षण संस्थान भी खुले हैं। विश्वविद्यालयों की ओर से भी योग पर पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

झारखंडः पर्यटन कर्मियों की तत्परता से बची हुंडरू फॉल में डूब रहे दो छात्रों की जान

प्रदेश की आर्थिक समृध्दि के भी आसार बी बन रहे हैं।

पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में ऋषिकेश समेत कई स्थानों को छोड़ दिया जाए तो योग को लेकर ऐसा माहौल अब तक नहीं बन सका। जिससे देश-विदेश से पर्यटक योग के नाम पर उत्तराखंड के शहरों में आने का मन करें।मोदी के योग दिवस में शिरकत करने के बाद लोग प्रदेश में योग को लेकर आने का रुख करेंगे। प्रदेश की आर्थिक समृध्दि के भी आसार बी बन रहे हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर शहर में निकलीं विंटेज कारें, पुलिस कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

Aditya Mishra

पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर मन की बात में किया पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद

Rani Naqvi

डेनमार्क पहुंचे नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन से की मुलाकात

Rahul