featured देश

पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर मन की बात में किया पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद

पीएम मोदी पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर मन की बात में किया पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर मन की बात कार्यक्रम करते हुए देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने हैदराबाद और जूनागढ़ ही नहीं बल्कि लक्षद्वीप जैसे इलाकों के भी भारत में एकीकरण के प्रयास किए। उन्होंने लक्षद्वीप पर कब्जा करने के पड़ोसी के हर मंसूबे को नाकामयाब किया। उन्होंने कहा कि वह हर चीज को बारीकी से पढ़ते थे और बड़े इलाकों ही नहीं बल्कि लक्षद्वीप के लिए भी चिंतित थे।

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि हमने सरदार पटेल के संस्मरम में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार की है। आज यह पर्यटन का भी बड़ा केंद्र है। पीएम ने कहा कि हम इस बात के साक्षी हैं कि कैसे एक साल में ही कोई जगह टूरिज्म डेस्टिनेशन बन सकती है। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आपको भारत के कम से कम 15 डेस्टिनेशंस का दौरा करें।

वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की कि आप सभी लोगों को रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दौड़ देश की एकता की दौड़ है, जो फिट इंडिया का भी संकेत है। पीएम मोदी ने बताया कि रन फॉर यूनिटी की जानकारी के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। पीएम मोदी ने इस मौके पर पहले सिख गुरु नानक देव को भी याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दौर में पानी के संरक्षण की बात कही थी।

Related posts

अब केजरीवाल पूरा करेंगे दिल्लीवासियों से किया वादा

Breaking News

बिहार: तेजस्वी यादव का तंज, चूहे कुतर गए होंगे बांध ?

Pradeep sharma

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी को ‘डी कम्पनी’ से मिली धमकी

Rani Naqvi