सहारनपुर। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा मदरसों और बाबरी मस्जिद को लेकर की जा रही बयानबाजी से नाराज शिया समुदाय के लोगों ने वसीम रिवजी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

बता दें कि शुक्रवार को शिया समुदाय के सैकड़ों लोग इमामबाड़ा अंसारियान पर एकत्रित हुए और वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी जिला मुख्यालय पहुंचे और अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि वसीम रिजवी द्वारा मदरसों को लेकर की जा रही बयानबाजी से वे बहुत दुखी हैं। वसीम रिजवी के बयान से यह साबित हो गया कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के पद पर एक अयोग्य व्यक्ति को बैठा दिया गया है। मांग की गई कि वसीम रिवजी को वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद से तुरंत हटाकर उनसे माफी मंगवाई जाए।
वहीं इसके अलावा वक्फ अधिनियम में शिया सेंट्रल बोर्ड के चेयरमैन पद पर योग्य, मजहबी आलिम को ही नियुक्त किए जाने का नियम/कानून बनाने, वसीम रिजवी पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराने, शिया सुन्नी समुदायों, धार्मिक कार्यक्रमों, मदरसों को लेकर वसीम रिजवी का हस्तक्षेप बंद करने, सहारनपुर जनपद में शिया कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी निर्माण में हुए घोटालों की जांच कर दोषी अधिकारी व ठेकदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मौलाना इजहार हैदर, इंतजार मेहंदी जैदी, अहमद अहमद काजमी, लियाकत हुसैन जैदी, सलीम आब्दी, मिर्जा मेहरबान, अख्तर अली जैदी, मंजर हुसैनी काजमी, तालिम जैदी, जमाल जैदी, रियाज रिजवी, आमिर हवारी व रवीश आब्दी शामिल रहे।