featured देश पर्यटन

मध्य प्रदेशः स्मारक की वीर गैलरी शौर्य वीथी में मंगलवार बिजली के गुल होने सैलानियों हुई मुसीबत

mp मध्य प्रदेशः स्मारक की वीर गैलरी शौर्य वीथी में मंगलवार बिजली के गुल होने सैलानियों हुई मुसीबत

शौर्य स्मारक की वार गैलरी शौर्य वीथी में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद बिजली के जाने से  वहां मौजूद सैलानियों को बाहर निकलना पड़ा। 15 मिनट बाद बिजली सप्लाई बहाल हुई।आपको बता दें कि भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति एवं सम्मान में चिनार पार्क के समीप स्थित है।

 

mp मध्य प्रदेशः स्मारक की वीर गैलरी शौर्य वीथी में मंगलवार बिजली के गुल होने सैलानियों हुई मुसीबत

संजय यादव ने बताया कि रुटीन पावर कट हुआ था

स्मारक प्रभारी संजय यादव ने बताया कि रुटीन पावर कट हुआ था। यूपीएस के जरिये इसे जल्द ही सुधरवा लिया गया। 15 मिनट बाद स्थिति सामान्य हो गई। सैलानियों की सहूलियत के लिए तय समय शाम सात बजे से आधा घंटे तक बढ़ा दिया था। सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं हुआ।

अंचलों से 4800 से अधिक आगुन्तक ‘शौर्य वीथी

आगुन्तकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। मंगलवार को भोपाल शहर एवं प्रदेश के विभिन्न अंचलों से 4800 से अधिक आगुन्तक ‘शौर्य वीथी’ को देखकर उत्साहित हुए। स्कूल के बच्चों ने शहीदों की स्मृति में देशभक्ति गीत गाए और नारे भी लगाए।

हिमाचलः शिमला में पानी की कमी का असर जनता के अलावा शिमला के पर्यटन कारोबार पर भी देखा गया है

सैनिक कल्याण योजनाओं पर केन्द्रित विशेष फिल्म का प्रदर्शन किया गया

शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैनिक कल्याण योजनाओं पर केन्द्रित विशेष फिल्म का प्रदर्शन किया गया। पुनर्वास महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म ने सच्चे भारतीय के दिल में सैनिकों के प्रति अपना नैतिक कर्त्तव्य बोध भी करवाया।

आर्थिक सहायता के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है

सेना के भूतपूर्व और अशक्त सैनिक या अमर शहीदों के परिजनों को जीवन की चुनौतियाँ का सामना करने के लिए आर्थिक सहायता के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इसमें नागरिक स्वेच्छा और समर्पण अनुसार आर्थिक योगदान देकर वीर सपूतों के शौर्य को सैल्यूट कर मातृभमि के प्रति अपना कुछ कर्ज अदा कर सकते हैं।

 

Related posts

चीन के हमले में मारे गए 158 भारतीय सैनिक- PAK मीडिया

Pradeep sharma

मास्क नहीं पहना तो 1 लाख का लगेगा जुर्माना होगी 2 साल की जेल..

Rozy Ali

दिव्यांगों की सुविधा के लिये 100 बसें चलाईं गई, केजरीवाल ने किया रवाना

Trinath Mishra