featured दुनिया देश

चीन के हमले में मारे गए 158 भारतीय सैनिक- PAK मीडिया

pakistani media claims, indian soldiers killed, china attack, china, pakistan

इन दिनों देश में सीमा विवाद को लेकर लगातार घमासान मचा हुआ है। कभी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है अब चीन मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की मीडिया की तरफ से एक फोटो जारी किया गया है। चीनी मीडिया आए दिन भारत को खराब परिणाम भुगतने की बात कह रहा है। लेकिन भारत भी अपने रुख पर अड़ा हुआ है। भारत किसी भी हाल में पीछे देखना नहीं चाहता है। भारत और चीन में चल रहे विवाद के चलते पाकिस्तान अपना फायदा ढूंढने में लगा हुआ है। अपने टीवी चैनलों पर पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ झूठी खबरे दिखाने में लगा हुआ है।

pakistani media claims, indian soldiers killed, china attack, china, pakistan
soldiers killed

ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से भारत और चीन के युद्ध की एक फर्जी फोटों जारी की गई है। जिसमें 158 भारतीय सैनिकों की मौत की बात का दावा किया गया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने दावा किया गया है कि चीनी सेना की तरफ से की गई कार्रवाई में 158 भारतीय सैनिकों का मारा गया है। यह दावा किया गया है कि सोमवार को हुए हमले में भारत के कई सारे सैनिक घायल हुए हैं।

pakistani media claims, indian soldiers killed, china attack, china, pakistan
pakistan media present wrong news

भारतीय सेना की तरफ से इस फोटो को फर्जी बताया गया है। सेना के अधिकारियों ने इस खबर को खारिज किया है। अधिकारियों का कहना है कि कोई भी इस खबर पर बिल्कुल भी यकीन ना करें। दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया लगातार भारत पर हमला करने में लगा हुआ है। पाकिस्तान मीडिया का दावा है कि भारत की तरफ से ही विवाद की शुरूआत हुई है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि विवाद की शुरूआत भारत की तरफ से हुई है, जिसकी कार्रवाई करते हुए चीन ने भारत पर रॉकेट से हमला किया है।

पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से फोटो जारी होने के बाद सोशल मीडिया में लगातार बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर फोटो लगातार तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस फोटो को काफी ज्यादा शेयर करने में लगे हुए हैं। ऐसे में फोटो के साथ संदेश भी जा रहा है कि भारत और चीन के बीज जंग शुरू हो गई है।

Related posts

चीन में 90 वैज्ञानिकों ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा?, वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Rozy Ali

कल से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल

Samar Khan

गठबंधन की राह हुई अलग तो सपा ने भरी रफ्तार, बोले उपचुनाव में बसपा हारेगी

bharatkhabar