featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया देश भारत खबर विशेष

डेनमार्क पहुंचे नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन से की मुलाकात

hi डेनमार्क पहुंचे नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यूरोप यात्रा के दूसरे दिन यानी आज डेनमार्क पहुंचे। कोपेनहेगन एयरपोर्ट पर PM मेटे फ्रेडरिकसन ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़े

 

जोधपुर : नहीं थम रहा बवाल, 12 घंटे में 3 बार हिंसा,10 इलाकों में लगाया कर्फ्यू, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

इसके बाद पीएम मोदी पीएम फ्रेडरिकसन के आवास पहुंचे। PM मोदी यहां प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसन के साथ ग्रीन स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप और द्विपक्षीय संबंध जैसे मुद्दों पर मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही भारत-डेनमार्क राउंडटेबल मीटिंग में हिस्सा लेंगे और डेनमार्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

123 1 डेनमार्क पहुंचे नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन से की मुलाकात

बर्लिन से निकलने से पहले PM मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने न सिर्फ लोगों को ऑटोग्राफ दिए, बल्कि हाथ जोड़कर उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया।

hi डेनमार्क पहुंचे नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन से की मुलाकात

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रेस रिलीज जारी कर PM मोदी के डेनमार्क दौरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन के साथ मीटिंग के अलावा PM मोदी दूसरे इंडो-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में डेनमार्क के अलावा फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं।

3413 1651531454 डेनमार्क पहुंचे नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन से की मुलाकात

इस इंडो-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी और आर्कटिक क्षेत्र में भारत-नॉर्डिक सहयोग जैसे विषयों पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा PM मोदी फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के स्टेटहेड से भी मुलाकात करेंगे।

oooo डेनमार्क पहुंचे नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन से की मुलाकात

Related posts

IND vs WI: इंडिया ने लिया बदला,वेस्टइंडीज को 224 रनों से किया पराजय

mahesh yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रपति, कहा- कोर्ट में हो स्थानीय भाषा में बहस

Breaking News

शाह ने राहुल को दिया जवाब : कहा सेना का अपमान कर लांघी सारी सीमाएं

shipra saxena