featured दुनिया देश

चीनी सेना ने दी धमकी- चीन किसी भी कीमत पर करेगा संप्रभुता की रक्षा

pla, india, china, sefaguard aovereignty, china army, indian army

इन दिनों भारत और चीन के बीच में सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम में खासा तनाव का माहौल देखा जा रहा है। चीन लगातार भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। चीनी मीडिया भी लगातार भारत के खिलाफ बोलने में लगा हुआ है। लेकिन अब चीनी सरकार के बाद अब चीनी सेना भी भारत को धमकी देने में लगी हुई है। चीनी सेना ने डोकलाम को लेकर भारत को धमकी दी है। चीनी सेना ने द्वारा एक बयान जारी किया गया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि डोकलाम से भारत को अपनी सेना पीछे हटानी चाहिए। अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो चीन अपनी इस जगह अपनी सेना बढ़ा देगा।

pla, india, china, sefaguard aovereignty, china army, indian army
pla tells india will sefaguard aovereignty

1 अगस्त को पीएलए की 90वीं वर्षगांठ होने जा रही है। लेकिन इससे पहले एक खास ब्रीफिंग में पीएलए ने डॉकलाम पर संदेश दिया है। इसकी तरफ से यह कहा गया है कि डोकलाम में सेना की तैनाती बढ़ाई जाएगी। डोकलाम को लेकर चीन और भारत में खासा तनाव देखा जा रहा है। आए दिन कभी चीनी सरकार तो कभी चीनी मीडिया की तरफ से भारत के प्रति बयानबाजी हो रही है। लेकिन तनातनी के माहौल के बीच में पहली बार चीनी सेना द्वारा भारत को धमकी दी गई है। चीनी सेना के अनुसार वह संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। चीनी सेना द्वारा कहा गया है कि किसी भी कीमत पर चीन संप्रभुता की रक्षा करेगा।

चीनी राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान द्वारा कहा गया है कि पिछले 90 सालों में पीएलए का इतिहास संप्रभुता की रक्षा हमने की है जोकि क्षमता को साबित करता है। पीएलए ने यह भी कहा है कि एमरजेंसी हुई तो इस क्षेत्र में चीन अधिक सेना तैनात कर सकता है। दूसरी तरफ चीनी वरिष्ठ कर्नल बू क्आिन ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता से चीन के सड़क निर्माण का पक्ष भी रखा है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि अब डोकलाम डोंगलंग के नाम से बुलाया जा रहा है।

Related posts

दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 16 जनवरी को होगा चुनाव

Breaking News

उत्तराखंड बना गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य

mahesh yadav

अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी तीन तलाक मामले की सुनवाई

kumari ashu