featured देश पर्यटन

हिमाचलः शिमला में पानी की कमी का असर जनता के अलावा शिमला के पर्यटन कारोबार पर भी देखा गया है

शिमला देश का एक महत्वपूर्ण पर्यटन हैं जहां पानी की कमी के कारण शहर की जनता के साथ शिमला के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ता है। पर्यटन सीजन के दौरान पहली बार शिमला के पर्यटन कारोबारी में 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई है।शहर में पानी की कमी की वजह से देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों ने भी शिमला के होटलों में अपनी ऑनलाइन बुकिंग रद्द करवाई है। इससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को गहरा झटका लगा है।

 

SIMLA हिमाचलः शिमला में पानी की कमी का असर जनता के अलावा शिमला के पर्यटन कारोबार पर भी देखा गया है

बुकिंग पानी की समस्या को देखते हुए रद्द करवा दी है

कारोबार में हुए नुकसान की भरपाई के लिए होटल- रेंस्तरा संघ ने 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। यह बात उत्तर भारतीय होटल रेस्तरां संघ के प्रधान संजय सूद ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही । संघ ने दावा किया कि पहली बार ऐसा हुआ है जब राजधानी शिमला में लंबी दूरी के पर्यटक घूमने के लिए नहीं आए है। जिन्होंने बुकिंग भी करवा रखी थी उन्होंने भी अपनी बुकिंग पानी की समस्या को देखते हुए रद्द करवा दी है।

पंजाबः राज्य का बेहतर पर्यटन स्थल बनेगा रणजीत सागर बांध परियोजना

अब शहर मे पानी को लेकर हालात सामान्य है

गौरतलब है कि शिमला साख पानी की कमी के कारण धूमिल हो रही है। हलाकि इसकी भरपाई के लिए पर्यटकों को छूट का ऑफर दिया जा रहा है। होटल-रेस्तरां कारोबारी संघ ने शिमला में पानी की समस्या से निपटने के लिए मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों के लिए दोनों का आभार जताया। संजय सूद ने कहा कि इनके हस्तक्षेप से शहर में पानी के वितरण को सामान्य बनाया जा सका है। सूद ने कहा कि अब शहर मे पानी को लेकर हालात सामान्य है।

सभी ने अपने स्तर पर पानी की व्यवस्था कर रखी है

संजय सूद ने कहा कि शिमला के होटल कारोबारी पानी के लिए नगर निगम पर निर्भर नहीं है। सभी ने अपने स्तर पर पानी की व्यवस्था कर रखी है। पर्यटकों को पानी की कोई कमी न खले इसके लिए होटल कारोबारियों ने अपने स्तर पर टैंकरों से पानी की मांग को पूरा कर रहे है। मेन पाइप लाइन से होटलों के लिए पानी के कनेक्शन लिए जाने संबंधी सवाल के जवाब में संजय सूद ने कहा कि जिस भी किसी होटल कारोबारी ने गैर कानूनी तरीके से पानी के कनेक्शन लिए हैं उनको सजा का प्रावधान होना  चाहिए।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिंदे गुट में शामिल होंगी MLC मनीषा कायंदे

Rahul

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच सनी लिओनी ने इंस्टाग्राम शेयर की हॉट तस्वीरें, फैंस को खूब आ रही पसंद

Rani Naqvi

तेलंगाना में दलित लड़के के साथ जाती मुस्लिम लड़की को रोकने वाले युवकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Rani Naqvi