featured देश बिज़नेस

असमः 22 दिन से बंद पड़े एटीएम में चूहों ने कुतरे 12 लाख रूपयों के नोट,17 लाख बचे

asamm असमः 22 दिन से बंद पड़े एटीएम में चूहों ने कुतरे 12 लाख रूपयों के नोट,17 लाख बचे

असम के तिनसुकिया जिले में एसबीआई एटीएम में 29 लाख रूपए थे जिसमें 17 लाख रूपए के नोट बच गए । आपको बता दें कि 22 दिन से बंद पड़े एटीएम को जब बैंक अधिकारियों ने देखा तो होश उड़ गए हैं। क्योंकि एसबीआई ATM में चूहों का इस तरह आतंक बरपा कि 12 लाख रूपयों के नोटों को कतर कर बर्बाद कर दिया इस मामले के बाद बैंक अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई है।

 

asamm असमः 22 दिन से बंद पड़े एटीएम में चूहों ने कुतरे 12 लाख रूपयों के नोट,17 लाख बचे

तकनीकी खराब के कारण एटीएम 20 मई से बंद था

बैंक के अधिकारियों के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण एटीएम 20 मई से बंद था।जब कर्मचारी इसे बनाने 11 जून को पहुंचे तो वह चौंक गए। एटीएम में 500 और 2000 रुपए के नोट कतरे मिले हैं। इस घटना के बाद अंदाजा नही लग रहा है कि एटीएम मैं आखिर चूहे कैसे घुसे थे।

रखरखाव करने वाली कंपनी के अनुसार 19 मई को एटीएम में 29 लाख रुपए डाले

एटीएम की रखरखाव करने वाली कंपनी के अनुसार 19 मई को एटीएम में 29 लाख रुपए डाले थे। लेकिन एटीएम ने 19 मई को ही काम करना बंद कर दिया था। बैंक अधिकारी के मुताबिक 17 लाख रुपए के नोट सही सलामत है। बहरहाल पुलिस मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। एसबीआई ने तिनसुकिया पुलिस स्टेशन में इस घटना की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की है।

नीदरलैंड्स में खेला गया मुकाबला टी 20 क्रिकेट इतिहास में बना खास,मैच हुआ टाई

टेक्नीशियन को बुलाने में इतना वक्त क्यों

गौरतलब है कि मामला सवालों के घेरे में है। इस थ्योरी पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि एटीएम मशीन के अंदर रखे नोट चूहे कुतर गए। घटना का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं कि इतने लंबे समय तक एटीएम बंद क्यों रहा। साथ ही, टेक्नीशियन को बुलाने में इतना वक्त क्यों लग गया।एसबीआई के अफसरों ने बताया कि इस एटीएम को गुवाहाटी की  एफआईएस – ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन नाम की फाइनेंस कंपनी चला रही थी। कंपनी ने 19 मई को एटीएम में 29 लाख रुपए डाले थे और अगले ही दिन एटीएम ने काम करना बंद किया था।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

हिमाचल में भारी बर्फ़बारी के साथ मूसलाधार बारिश, तापमान में आयी भारी गिरावट

Rahul

2 जी घोटाला: सीबीआई सुनाएगी ए राजा को लेकर फैसला, जेल या रिहाई

Rani Naqvi

जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने की आतंकवाद से लड़ने की अपील

Pradeep sharma