featured देश पर्यटन

पर्यटनः विधायकों कि टीम सिक्किम के पर्यटन का अध्ययन कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजेगी  

bidhayak पर्यटनः विधायकों कि टीम सिक्किम के पर्यटन का अध्ययन कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजेगी  

हिमांचल प्रदेश के विधायकों की टीम सिक्किम के पर्यटन का अध्ययन करने से वापस वापस लौट आई है। आपको बता दें कि नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया की अध्यक्षता वाली विधायकों की टीम ने सिक्किम के पर्यटन की बारीकियों को समझकर एक रिपोर्ट तैयार की है,।जो मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट को पीएमओ भेजा जाएगा।

 

bidhayak पर्यटनः विधायकों कि टीम सिक्किम के पर्यटन का अध्ययन कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजेगी  

धर्मशाला में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस

धर्मशाला में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि पर्यटन के मामले में हिमाचल को भी सिक्किम के पैटर्न पर डिवेलप किया जाएगा। विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि धर्मशाला में बौद्ध पार्क बनाने का प्रस्ताव है। इसके साथ-साथ कांगड़ा चाय को भी बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही ऑर्गेनिक खेती की तरफ भी विशेष फोकस होगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम गए विधायकों के दल ने बहुत कुछ सीखा है।

सिक्किम प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग जैसा

भारत के सबसे कम आबादी वाला राज्य होने के बावजूद, सिक्किम प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। देश के पूर्वोत्तर भाग में स्थित सिक्किम दक्षिण में पश्चिम बंगाल से घिरा हुआ है और इसके दक्षिण पूर्व में भूटान के साथ, पश्चिम में नेपाल और चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में उत्तर-पूर्वी हिस्से पर स्थित है। सुंदर पहाड़ों, गहरे घाटियों और जैव विविधता पर्यटकों के लिए सिक्किम का एक पसंदीदा स्थान बनाती हैं। गंगटोक राजधानी और सिक्किम का सबसे बड़ा शहर है और शिवालिक की पहाड़ियों पर 5500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। सुंदर कंचनजंगा, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पर्वत है।

56 ऐसे देश जिनमें वीजा लगवाए बिना ही घूमने जा सकते हैं, जानें  विदेशी पर्यटन से जुड़ी खास बातें 

सिक्किम का कुल क्षेत्र लगभग 7000 वर्ग किलोमीटर है

सिक्किम का कुल क्षेत्र लगभग 7000 वर्ग किलोमीटर है जो कुल 6 लाख की आबादी है। अधिकांश क्षेत्रों में पहाड़ी, सिक्किम में ग्रीष्मकाल सुखदायक हैं क्योंकि तापमान 28 डिग्री से अधिक नहीं है, जबकि निवासियों का कहना है कि सर्दियों के दौरान सर्दियों के दौरान सर्दियों के दौरान हिमांक के नीचे का तापमान नीचे गिर गया। 1975 में सिक्किम भारत का हिस्सा बना और तब से, राज्य का राजनीतिक ढांचा देश के बाकी हिस्सों का पालन करता है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

BJP-RSS की बैठकों पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- हाथ से सत्‍ता फिसलती देख…

Shailendra Singh

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका और कौन हुए टीम से बाहर

Rahul

हैती में मैथ्यू तूफान का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 842

shipra saxena